हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक जीएम रिजोर्ट में हुई

0
184

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष पतराम भांभू  की अध्यक्षता में टाउन के जीएम रिजोर्ट में हुई। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से आन्दोलन की रणनीति तैयार करते हुए विभिन्न प्रस्ताव लिए गए। जिलाध्यक्ष पतराम भाम्भू ने बताया कि राजस्थान में सबसे ज्यादा डीजल व पेट्रोल पर वेट होने के कारण भारत में सबसे महंगा डीजल व पेट्रोल श्री गंगानगर हनुमानगढ़ जिले में बिक रहा है। राज्य में वेट कम करने के लिए राजस्थान पेट्रोलियम डीजल एसोसिएशन जो भी आंदोलन राज्य स्तर पर चलाएगी जिसकी पूर्ण पालना जिले में की जाएगी । हनुमानगढ़ के प्रत्येक पेट्रोल पंप पर एक बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर लिखा हुआ होगा जनमानस मुख्यमंत्री जी से करे पुकार , डीजल पेट्रोल पर कम हो वेट की मार, तीसरा राज्य सरकार महंगाई राहत कैंप प्रत्येक गांव पंचायत मुख्यालय पर आयोजन कर रही है, जिस ग्राम पंचायत में कैंप होगा.

उस पंचायत व उस पंचायत के पास के डीलर केम्प प्रभारी को ज्ञापन देंगे कि राज्य सरकार महंगाई से राहत देने के लिए डीजल व पेट्रोल पंप पर वेट घटाकर पंजाब के बराबर करें । केंद्र सरकार पूरे भारत में डीजल व पेट्रोल के रेट कम करने के लिए इसे जीएसटी में शामिल करें तथा 2017 से डीजल व पेट्रोल पर डीजल मार्जन नहीं बढ़ाया गया वह बढ़ाया जावे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण घोड़ेला, जिला सचिव विपुल धमीजा, कोषाध्यक्ष विनित गणेशगढ़िया, रामस्वरूप लीला, संजीव यादव, सुरेश महिपाल, सहीराम मील महेंद्र धतरवाल, विनोद मटोरिया, रोहिताश कड़वासरा, अमरप्रीत सिंह बराड़, भागीरथ बुडानिया, उमाशंकर गर्ग, अनिल खदरिया, लालचंद भादू, शंकरलाल, सत्यपाल गोदारा, गौरव गर्ग आदि उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।