हनुमानगढ़ उद्योग समिति ने लगाये रीकों व प्रशासन पर आरोप

174

– उद्यमी बोले – जमीन के पानी को दुषित करने का प्लान कर रहा है रीकों व प्रशासन
हनुमानगढ़।
 हनुमानगढ़ उद्योग समिति द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण हनुमानगढ़ जंक्शन में केमिकल युक्त पानी की डम्पिंग को लेकर आन्दोलन के सम्बन्ध में अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण हनुमानगढ़ जंक्शन में केमिकल युक्त पानी की डम्पिंग हेतु 30-35 फुट गहरे गड्ढे खोदे जा रहे है जिसमें केमिकल युक्त पानी डालने की योजना है। तथ्य एवं सत्य यह कि औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण हनुमानगढ़ में रीको का मेन वाटर वर्क्स स्थापित है, विद्यालय संचालित है तथा खाद्य पदार्थ की इकाईयां भी स्थापित एवं संचालित है। फेज द्वितीय में कैमीकल युक्त पानी छोड़ने से अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी, इस क्षेत्र में काफी बदबू रहेगी जिसका दुष्प्रभाव खाद्य सामग्री के साथ साथ यहां रहने एवं व्यवसाय करने वाले लोगों को भुगतना पड़ेगा, जबकि द्वितीय चरण के क्षेत्र की पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। अन्य क्षेत्र का पानी द्वितीय चरण में डम्पिंग किये जाने की योजना है जो सरासर गलत है। हनुमानगढ़ उद्योग समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण हनुमानगढ़ जंक्शन में कैमीकल युक्त पानी की डम्पिंग तुरन्त प्रभाव से रुकवाई जावे अन्यथा द्वितीय चरण के समस्त उद्योगपतियों द्वारा आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव मुकेश मित्तल, सहसचिव तरसेम धमीजा, कोषाध्यक्ष विनोद नागपाल, राजू असीजा, राजीव वर्मा, प्रवीण वर्मा, कश्मीर तायल, एसपी गर्ग, जितेंद्र जैन, किशोर कुमार, विजय भूतना, चिमन लाल, मनोज अग्रवाल, गुरपाल मित्तल, हरदीप गर्ग, कपिल अग्रवाल, वीरेंदर सैनी, अंकित गोयल, मोंटी शर्मा, सतिंदर आर्य, भूषण गर्ग, शकील अहमद सहित अन्य उधमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।