जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने पर हनुमानगढ़ को मिला 5 लाख रूपए का पुरस्कार

677
– हनुमानगढ़ पंचायत समिति  मिला 2 लाख का पुरस्कार
जिले को कुल साढ़े 15 लाख रूपए मिलेंगे।

हनुमानगढ़। जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने पर हनुमानगढ़ जिले को 5 लाख रूपए का पुरस्कार मिला है। हनुमानगढ़ जिला राज्य में जनसंख्या नियंत्रण में चौथे स्थान पर रहा। वहीं जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने पर हनुमानगढ़ पंचायत समिति  को 2 लाख का पुरस्कार मिला है। हनुमानगढ़ पंचायत समिति पूरे राज्य में छठे स्थान पर रही। जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रभारी और एडीश्नल सीएमएचओ डॉ पवन छिंपा ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने पर जिले और पंचायत समितियों को छठे स्थान तक सम्मानित किया जाता है। ये घोषणा विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में हुए राज्य स्तरीय समारोह में की गई।इसके अलावा डॉ छिंपा ने बताया कि कुल साढ़े 15 लाख की राशि हनुमानगढ़ को मिलेगी। जिसमें जिला अस्पताल को 50 हजार, गोलूवाला सीएचसी को 50 हजार, धनसिया पीएचसी को 50 हजार, सहजीपुरा पीएचसी, मिर्जावाली मेर पीएचसी, 22 एजी सब सेंटर, धनसिया पीएचसी, इंद्रपुरा सब सेंटर, खरलिया सब सेंटर और भानगढ़ सब सेंटर प्रत्येक को 1-1 लाख रूपए मिलेंगे। राज्य स्तरीय समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि हम सब को मिलकर हमारे राजस्थान राज्य में नं. वन राज्य की श्रेणी तक ले जाना है, बात चाहे जनसंख्या स्थिरीकरण की हो या कोविड-19 मैनेजमेंट और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचागत विकास की हो। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने वीडियो कांफ्रेसिंग (वीसी) के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर्स व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ संवाद कर जनसंख्या नियंत्रण में अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। जिला स्तर से वीसी में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार, पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह, एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, श्रीमती करीना चौधरी, समेत ब्लॉक स्तर पर भी  चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।