हनुमानगढ़। फसल बीमा क्लेम को लेकर जिला कलेक्टर के साथ किसान की वार्ता

0
1170

बकाया फसल बीमा क्लेम जारी करने की मांग को लेकर आज जिलाकलेक्टर रूकमणि रियार की अध्यक्षता में किसानों व बैंकर्स और बीमा कंपनी की मीटिंग जिला सभागार में आयोजित हुई। किसान सभा जिला महासचिव कामरेड मंगेज चौधरी ने रबी 2021की 13 हजार पॉलिसी जो जांच के लिए पेंडिंग रखी थी जिसमे से पीएनबी बैंक की 4450 पॉलिसी रिजेक्ट कर दी है जिला कलेक्टर महोदय तय करके  कैलम निर्धारित करे बैंक या बीमा कंपनी से किसानों को दिलवाए। 5500 पॉलिसी अभी तक कंपनी ने अप्रूवल नहीं की है। खरीफ 2022 में सिर्फ 87 करोड़ रुपए बीमा कंपनी रेवड़ी की तरह बांटकर खुश हैं लेकिन हमारा 400 करोड़ रुपए के आसपास क्लेम बनाना था ,53 ऐसे पटवार मंडल है जिसमे कंपनी ने ओब्जेक्सन लगा रखे हैं हमारी मांग है की कंपनी के ओब्जेक्सन हटाकर समूपर्ण क्लेम जारी किया जाये.

और अभी रबी 2022-23 में 60 पटवार मंडलों में कंपनी द्वारा ऑब्जेक्शन लगाया गया हमारी मांग है कि वह ओब्जेक्सन हटाया जाए और इसके साथ जो बाउंस क्लेम है वो किसानों को जारी किया जाए जिन किसानों की डेथ हो चुकी है ऊनके वरीसो को क्लेम जारी किया जाए। जिला कलेक्टर ने रिजेक्ट पॉलिसियों का फैसला 7 दिन मे करने का कहा कि  कंपनी या बैंक कोन किसानों का क्लेम जारी करेंगे। अखिल भारतीय किसान संभा के जिला महासचिव कॉमरेड मगेज चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुवे कहा कि अगर किसानों का क्लेम जल्द से जल्द जारी नहीं किया गया तो आगामी 26 जून को नोहर उपखंड कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन महापड़ाव किसान डालेगै , फैसला बैंक या कंपनी किसी के खिलाफ आए किसान प्रशासनिक कार्यलय के आगे ही अपना धरना प्रदर्शन और महापड़ाव डालेंगे इन तीनों मुद्दों को लेकर, अगर 26 जून तक किसानों का क्लेम जारी नही हुआ तो आगामी दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री के जिले के दौरे के दौरान किसान उनका विरोध करेंगे, हमारा किसी राजनीतिक पार्टी से विरोध नहीं है परंतु किसानों का  करोड़ों रुपए बकाया हो और उनकी सुनवाई नहीं हो तो किसान उनका विरोध तो करेंगे.

किसानों की लड़ाई लंबी जरूर है , चाहे कितने ही दिन लगे, किसान फसल बीमा क्लेम लेकर ही रहेंगे। मीटिंग में जिलाकृषि अधिकारी, दानाराम गोदारा, जिला सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार, एसबीआई व पीएनबी बैंक के जिला अधिकारी, बीमा कंपनी के राज्य कोऑर्डिनेटर, व जिले के अधिकारी राजेश सिहाग, सहित कृषि विभाग, सहित सभी विभाग के प्रतिनिधि शामिल रहे। किसानों की तरफ से, कॉमरेड मंगेज चौधरी, किसान सभा के कोषाध्यक्ष पवन देहडू, रणवीर खींची, सुभाष सहू मांगीलाल रुहिल,हनुमान ढील, अमर सिंह डूडी, महावीर बेनिवाल, ईमीचंद नैन, हेतराम वीरडा, देवकारम पारीक, संजय पारीक, महेंद्र जांगू, किरण सिंह,लालचंद वर्मा, रघुवीर वर्मा, विनोद वर्मा, शामिल हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।