रामलीला रंगमंच पर भटनेर बना हनुमानगढ़ पुस्तक का विमोचन

0
424

हनुमानगढ़। टाउन के रामलीला रंगमंच पर भटनेर बना हनुमानगढ़ पुस्तक का विमोचन नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, शिक्षाविद् बीएल सहू, शिक्षाविद् बीएम सैनी ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञात रहे कि इस पुस्तक के लेखक श्रीराम सिंह जस्सल पूर्व में राजकीय अध्यापक, एलएलबी ने एक वर्ष से कठिन परिश्रम से इस पुस्तक को लिखा है। इस पुस्तक में हनुमानगढ़ टाउन के ऐतिहासिक, राजनैतिक व भुगोलिक सहित प्रबुद्ध समाज के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है। इस पुस्तक में भटनेर से हनुमानगढ़ बनाने में जिन व्यक्तियों का योगदान रहा उनका विस्तार से विवरण है। इस पुस्तक को लिखने का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को हनुमानगढ़ के इतिहास के बारे में अवगत करवाना है। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने उक्त पुस्तक के लिये श्रीराम सिंह जस्सल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह पुस्तक आज की युवा पीढ़ी को एक नई दिशा देने का काम करेगी। इस मौके पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों को पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। मंच संचालन गिरीराज शर्मा, सुरेन्द्र बेनीवाल ने किया। इस मौके पर गुरदीप सिंह बिल्लु, अमरनाथ सेवा समिति के सचिव व श्रीअरोडवंश सभा के अध्यक्ष इन्द्रजीत चराया, डाॅ. बिहारीलाल बंसल, सेतु पुरी, सरपंच रोहित स्वामी,हनुमानगढ़ हांकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी दर्शन सिंह, डॉ नीलम गौड, सुनीता भाटी, मंजू पाण्डे, सुभाष हिसारीया, प्रताप सिंह, सतीश गर्ग, तरसेम जाटोलिया सहित अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।