राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में हनुमानगढ़ व मारवाह शूटिंग अकादमी को गौरवान्वित किया

130
हनुमानगढ़ के राइफल शूटर्स ने 66वी`राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा के हनुमानगढ़ व मारवाह शूटिंग अकादमी को गोरावणित किया हैं ।कोच परमजीत मारवाह (रेक्स) ने बताया कि दिल्ली में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स शूंटिंग फेडरेशन द्वारा 66वी` राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में देशभर से राइफल शूटर्स में भाग लिया प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी भारतीय टीम के ट्रायल में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की मारवाह शूटिंग अकादमी के शूटर अनमोल ,मनजीत, जय, लवप्रीत, मोहित ,देवेंद्र ,अनुष्का ,प्रगति ,प्रतीक ,चैतन्य ,दक्ष ,ध्रुव ,जसविंदर , कार्तिकय,कृष्णा ,जायसवाल ने उत्कर्ष प्रदर्शन कर भारतीय टीम के ट्रायल में अपनी जगह मजबूत की। कोच परमजीत सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ में आने को प्रतिभाएं हैं जो उचित मार्गदर्शन के अभाव में दब कर रह गई है ।उन्होंने बताया कि हमारे अकादमी का मुख्य उद्देश्य उन्ही प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन देकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।