इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में नवनिर्मित शिवालय में मूर्ति स्थापना हुई

336
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 60, सुरेशिया, फतेहदीनवाला में स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में नवनिर्मित शिवालय में सोमवार को शिव परिवार की मूर्ति स्थापना हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़ व निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने वार्ड के गणमान्य नागरिकों के साथ विधि-विधान से शिव परिवार की मूर्ति की स्थापना की। इसके बाद मंदिर परिसर में भण्डारा लगाया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि शहर के सभी वार्डांे में लगातार विकास कार्य जारी हैं। शहर के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। शेष चार सालों में शहर को मिनी चंडीगढ़ का स्वरूप देने का प्रयास रहेगा। इस दौरान वार्डवासियों ने वार्ड में बने पार्क का जीर्णाेद्धार करवाने की मांग सभापति के समक्ष रखी। सभापति ने इस मांग को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मूर्ति संस्थापक कानचन्द सिंघल, भजनलाल गर्ग, गगन सिंघल, अशोक यादव, हेमसिंह, निरंजन नायक, रमजान भाटी, मंदिर समिति अध्यक्ष बलराम यादव, सचिव ओमप्रकाश सैनी, ओमप्रकाश पांडिया, पुजारी जगरूप प्रसाद, संकट मोचन समिति अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष नवल किशोर, कोषाध्यक्ष वरुण चावला आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।