हनुमान प्रसाद सारस्वत के पुत्रों ने माता की याद में सारस्वत भवन में दी कमरा निर्माण राशि

0
162

– समाज के लोगों ने की सराहना, कहा सदैव बनी रहेगी चिरस्मृति
हनुमानगढ़। 
जंक्शन सारस्वत भवन हनुमानगढ़ जंक्शन में सहयोग के लिए समाज के लोग बढ़ चढ़ कर भागीदारी अदा कर रहे है। सोमवार को राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत, देवेन्द्र प्रसाद सारस्वत, सुरेन्द्र कुमार सारस्वत पुत्र हनुमान प्रसाद सारस्वत मोट ने अपनी माता भवरी देवी सारस्वत की याद में सारस्वत भवन हनुमानगढ़ जंक्शन में एक कमरे की निर्माण राशि 1 लाख 11 हजार रूपये का सहयोग किया। उक्त राशि हनुमान प्रसाद सारस्वत व उनके पुत्रों ने समाज के प्रतिनिधि कालुराम शर्मा व अन्य प्रतिनिधियों को सुपुर्द की। समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष कालुराम शर्मा ने हनुमान प्रसाद सारस्वत व उनके पुत्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि माता भंवरी देवी सारस्वत की चिरस्मृति सदैव सारस्वत भवन में बनी रहेगी। इस मौके पर भागीरथ तावणिया, गिरधारी ठाकराणी, कोडाराम तावणिया, श्यामसुन्दर तावणिया, शिवकुमार सारस्वा, भूपराम सारस्वत, लूणाराम गुरावा, संदीप सारस्वा, रवि सारस्वा, अनिल कुमार मोट, प्रदीप कुमार व अन्य समाज के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।