हनुमान जी ने उजाड़ी अशोक वाटिका

0
506
हनुमानगढ़। टाऊन के नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के दसवें  दिन की शुरुआत भोलेनाथ शिव शंकर की सचेतन झांकी कि पूजा अर्चना कर की गई, आज कि आरती श्री अमरनाथ सेवा समिति के सदस्यो द्वारा विधिवत पुजा अर्चना की गई । आरती व झांकी के पश्चात सीता माता कि खोज के लिये हनुमान जी को उनकि भूली शक्तियो को याद  दिलाकर, समुन्द्र पार, लंका में पहुचकर अशोक वाटिका में सीता रावण संवाद, सीता कि हनुमान जी से भेट व अशोक वाटिका को उजाड़ने के नाटक का मंचन बहुत ही सुन्दर ढग से दिखाया गया। आज अशोक वाटिका दृश्य को देखने के लिये भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। रामलीला के डायरेक्टर प्रेम पारीक ने बताया इस स्टेज कि इतनी मान्यता है कि जो भी श्रदालु दक्षिण मुखी बालाजी जी कि झांकि में आकर जो भी मन्नोती मागता है उस कि मन्नोती जरूर पुर्ण होती है,पुर्ण मन्नोती वाले श्रदालुओं कि हनुमान जी ड्रैस 2035 तक बुक है, और जो अशोक वाटिका में फल आते है वह 50 सालो से एक ही परिवार जगदीश राय मदन गोपाल गर्ग के पुत्र हेमन्त गर्ग व सतीष गर्ग के द्वारा दिये जा रहे है। श्री रामलीला समिति सचिव दिनेश तलवाड़िया ने बताया रोजाना दिखाई गई.
रामलीला में से प्रश्न दर्शको से पूछे जाते है जो सही उत्तर देता है उसे श्री दक्षिण मुखी बालाजी मन्दिर न्यास कोहला के द्वारा गिफट भेंट किये जाते है । उन्होने बताया कि टाऊन कि रामलीला में सभी कलाकार जो भी पात्र का मंचन करते है वह पूर्ण श्रद्वा से करते है जिसके लिये दर्शोको द्वारा रोजना 8 से 10 चॉदी के मैडल  कलाकारो को भेंट किये जाते है । इससे पता चलता है कि रामलीला का मंचन पवित्र व श्रद्वा से भरा हुआ है । समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने  बताया इस वर्ष भी एक 50 ग्राम चांदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी देवताओं की झांकी का तिलक सिक्के से किया जा रहा है जो लगातार 17 दिनों तक सभी देवी देवताओं के तिलक होगा ।
यही सिक्का लॉटरी के द्वारा 6 अक्टूबर 2022 को रात्रि 12ः00 बजे श्री राम जी के हाथों से ड्रा द्वारा निकाला जाएगा जिसके भाग्य में यह सिक्का आएगा भगवान श्रीराम उसे अपने हाथों से देंगे । उन्होने कहा  हर वर्ष कि भाति श्री रामलीला समिति द्वारा 5 अक्टूबर 2022 को  दशहरा ग्राउड में दशहरे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रावण, कुम्भकरण, मेघनाथ के विशाल पुतले जलाये जायेगे। इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष बालकिशन गोल्याण,सचिव दिनेश तलवाडिया,कोषाध्यक्ष सतीष गर्ग, उपाध्यक्ष सजन बंसल,पवन खदरिया, चांद रतन खदरिया, दीनदयाल मालपानी,सुरेन्द्र तलवाड़ीया ,स्टेज व्यवस्था सुन्दर बंसल,हेमन्त शर्मा, मंच सेक्रेटरी प्रहलाद गुप्ता, तिलक राज सुधाकर, अशोक मिड्डा,बहादुर सिंह चौहान, प्रेम गोयल, बाल किशन खदरिया अन्य गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु जन उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।