हनुमान गुरु मेरा….. सुंदर भजन से भाव विभोर हुए भक्तजन

0
292

हनुमानगढ़। हनुमान गुरु मेरा….. सुंदर भजन से भाव विभोर हुए भक्तजन। कार्यक्रम था सुंदरकांड महिला समिति के द्वारा दुर्गा कॉलोनी के चिल्ड्रन पार्क में प्रतिदिन नियमित रूप से सुंदरकांड पाठ व भजन कार्यक्रम के 17 वर्ष पूर्ण होने पर  अखंड संगीतमय सुंदरकांड महोत्सव का। पाठ हनुमान जी महाराज व ठाकुर जी के सानिध्य में रखा गया। इस मौके पर पार्षद श्रीमती संतोष बंसल पत्नी श्री गणेश राज बंसल द्वारा बालाजी महाराज की पावन प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। इससे पूर्व वहां विधि विधान से संकटमोचन यज्ञ करवाया गया। जिसमें पूरे क्षेत्र में सुख व शांति की कामना की गई।महिला मंडल के सदस्यों ने बताया कि वे नियमित रूप से 17 वर्षों से सुंदरकांड पाठ करते आ रही है तथा इससे जो भी चढ़ावा राशि इकट्ठी होती है उससे गौशाला में सवामणी या किसी गरीब कन्या के शादी विवाह में सहयोग तथा चिल्ड्रन पार्क के संचालन में भी सुंदरकांड महिला मंडल अपना सहयोग करता है। इस मौके पर प्राचीन चांदी दरबार को विशेष फूलों से सजाया गया था पार्क में भी विशेष लाइटिंग करवाई गई पाठ श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति हनुमानगढ़ टाउन द्वारा किया गया तथा जो भी चढ़ावा राशि दरबार में आई वह पूरी की पूरी राशि महिला मंडल को सामाजिक कार्य में सहयोग हेतु भेंट की इस पावन अवसर पर महिला मंडल सदस्य चांद बब्बर, सुमन हिसारिया, निर्मला धमीजा, शिमला बंसल, नीलम जुनेजा, शीला गर्ग, सरोज कटारिया, सरोज गोयल, निर्मला बलाडिया उपस्थित रहे तथा उन्होंने सभी आए हुए भक्त जनों व श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति हनुमानगढ़ टाउन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।