हनुमानगढ़। सांसी अधिकारी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन हनुमानगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सांसी समाज सदियों से अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित रहा है और आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हालात जस के तस है। राजस्थान सरकार के लोकप्रिय जननायक व प्रत्येक वर्गों के हितैषी मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान की लगभग 50 लाख जनसंख्या वाले इस समुदाय की मुख्य मांगे है जिसमें सांसी समाज के लिए साहसमल सांसी विकास कल्याण बोर्ड का गठन करने, डीएनटी वर्ग में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर राजस्थान सरकार इस वंचित वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करें।
सांसी समाज के प्रतिभावान बालक बालिकाओं की उच्च शिक्षा हेतु सभी समाजों को भांती जयपुर सहित प्रत्येक जिले में छात्रावास हेतु 1000 वर्ग गज भूमि का आवंटन निःशुल्क करने, संविधान में हमारी जाति विमुक्त जनजाति में मानी गई लेकिन हमें अनुसूचित जाति ने आरक्षण प्राप्त है जो कि वैज्ञानिक रूप से गलत है। इसलिए हमारी जाति को अनुसुचित जनजाति में शामिल करने की अनुशंसा राजस्थान सरकार करनें, समाज पर लगे आदतन अपराधी अधिनियम को पूर्णतः समाप्त किया जाये अपने जाति आधारित महिमामण्डन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाकर घोषित करने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रजिराम लुडियान, जिला महसचिव मनफुलराम नाखानी, मीनू, पूर्व सरपंच रमेश, जयप्रकाश, संतराम नेतला, मक्खनराम नेतला, लोहारी राम, रवि लोहिया, अजय ििलुडयान, सोनू अडवानी व अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।