हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की ग्राम पंचायत डोहरिया में शुरूआत

0
156

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा एआईसीसी व पीसीसी के निर्देश पर आयोजित हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के तहत रविवार को शाहपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डोहरिया में यात्रा की शुरूआत की गई।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व ब्लॉक कोर्डिनेटर चेतन पेशवानी ने ध्वजारोहण किया।उसके पश्चात यात्रा शुरू की गई।ग्राम पंचायत के प्रमुख मार्गो से यात्रा निकली जिस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी की एवं घर-घर जाकर स्थानीय नागरिकों से जन सम्पर्क किया।पब्लिक की समस्यायें सुनी एवं निराकरण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर स्थानीय बुजुर्ग व वरिष्ठ कांग्रेसजनों का माला पहना कर स्वागत किया गया।
यात्रा को ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, कोर्डिनेटर चेतन पेशवानी, हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत पूर्व उपप्रधान गजराज सिंह, पीसीसी मेम्बर संदीप जिनगर, ज़िला महासचिव रामेश्वर सोलंकी, डीएमएफ़टी सदस्य राजकुमार बैरवा, सीआर कालू गुर्जर, दुर्गा बैरवा, सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह खामोर, शंकर गुर्जर तस्वारिया बासा, फुलिया मण्डल अध्यक्ष जेपी जाट, हमीद कायमखानी, पंचायत प्रभारी जावेद कायमखानी, रमज़ान कायमखानी, रामेश्वर जाट, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान वैष्णव, एडवोकेट भेरू लाल बैरवा, बीरम रेगर, महावीर नायक, हीरा गाडरी ने संबोधित किया।
कार्यकर्ताओं ने लोकल जनसमस्याओं के बारे में जानकारी दी।एक साल से मनरेगा बंद होने की वजह से पब्लिक को रोज़गार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।ग्राम पंचायत द्वारा द्वेषतापूर्ण व पक्षपात पूर्ण कार्य किया जा रहा है।इस पर सभी ने दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करवाने की माँग की।
सभी वक्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित जनकल्याणकारी बजट की जमकर तारीफ़ की एवं कार्यकर्ताओं से बजट के फ़ायदे व जानकारी जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।
यात्रा में ज्ञानचंद गुर्जर, भँवर खीकलेड, महावीर हरिजन, शंकर सेन, अशोक खाती, सुवा कीर, घिसू सिंह, लाला महाराज, लाला कायमखानी, चाँद रंगरेज, भरत रायका, राकेश सिंह, महादेव गुर्जर, शिवराज खाखल, शौक़ीन जाट, श्रवण माली, ख़ाना माली, उदा गाडरी, सूरतराम जाट, हीरा बलाई, ख़ाना सेन, धन्ना सेन, सत्तू शर्मा, तुकाराम बैरवा, भँवर सेन, रतन शर्मा, सोहन प्रजापत, भेरू कीर, भँवर डकावा, अरविंद सेन, गजु माली, सोजीराम माली, भेरू चांगल, शिवम् माली, सत्तू सेन, महावीरी देवी जाट, सुखी भील, गायत्री रंगलाल, रीना, मंजु, देऊ बाई, भँवर साधु, रामेश्वर गुर्जर, शेरू दमामी, अर्जुन मीणा, सूरतराम माली, भागीरथ भील, कमलेश शर्मा, मुकेश नट, सोजी चांगल, सावर गुर्जर, घनश्याम कामड, सूखा खटिक, जगदीश ख़ाख़ल, तेजमल माली रामस्वरूप माली, दुर्गा कीर, रामकरण गाडरी, सुवा कीर ने सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।