नायक समाज अपने हको के लिये अंतिम सांस तक संघर्ष करेगा – प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक

0
326
– नायक समाज ने रात 11 बजे मंत्री को दिया ज्ञापन
हनुमानगढ़। नायक समाज के लोगो ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट व  भूमि एव चारागृह मंत्री संदीप चौधरी को रात्रि 11 बजे सर्किट हाउस में नायक जाति को नायका बनाने का विरोध दर्ज करवाया। ज्ञापन के दौरान अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक ने बताया कि भारत सरकार के राजपत्र दिनांक 29 नवंबर 1979 में राजस्थान की अनुसूचित जनजातियों की सूची के भाग 13 के क्रम संख्या 10 पर नायक स्पष्ट लिखा होने के बावजूद इसे बदलकर नायका कर दिया हैं ,जिसके कारण नायक समाज के हजारों युवा जनजाति के लाभ से वंचित हो गए, नायक जाति को नायका बनाने का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,राजस्थान , जयपुर को कोई अधिकार नहीं फिर भी नायक से नायका कर दिया गया। नायक समाज द्वारा पोर्टल पर भारत के राजपत्र के अनुसार यथारूप नायक किये जाने की मांग काफी समय से की जा रही हैं। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले दिनांक 28 नवम्बर 2000  स्टेट ऑफ़ महाराष्ट्र वर्सेस मिलिंद में दिए गए निर्णय के अनुसार जनजाति की सूची में कोई परिवर्तन करने का अधिकार केवल माननीय संसद को हैं।
माननीय न्यायलय, ट्रिब्यूनल , राज्य सरकार और अन्य कोई अधिकारी इसमें परिवर्तन नहीं कर सकता हैं। अतः  नायक जाति  को नायका किये जाने पर नायक समाज में आक्रोश हैं। राजस्थान के वर्तमान हालात के चलते  25 तारीख 11:00 बजे एक साथ मुख्यमंत्री के नाम नायक समाज सड़कों पर कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम लाखों युवाओं सीनियर साथियों ने ज्ञापन दिया और अपने हक और अधिकार एक सुर में कहा कि नायक समाज अपने अधिकार को लेकर रहेंगे। जल्दी इसको सही नहीं किया तो नायक समाज राजस्थान में बहुत बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी तमाम जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी मंत्री जी ने आश्वस्त किया की  जयपुर पहुंचकर आपकी मुख्य मांग पर मुख्यमंत्री जी के समक्ष आपकी भावनाओं को बताऊंगा और मुझे बीकानेर और कई स्थानों पर भी इस प्रकार के ज्ञापन मिले हैं।  ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक, राजस्थान नायक महासभा तहसील अध्यक्ष रेवत राम नायक, पटवारी पार्षद पति निरंजन नायक मदन नायक, जगदीश नायक, वार्ड पंच सुभाष नायक, विशाल नायक, ,  बबलू नायक, राजकुमार नायक सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।