4 सितंबर को दिल्ली से शुरू होगी महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली

0
229
हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी जिया उर रहमान आरिफ व महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज ने हनुमानगढ़ में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मीटिंग ली मीटिंग में उन्होंने ए आई सी सी के निर्देशानुसार 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली के बारे मे आवश्यक दिशानिर्देश दिये। जिले की विभिन्न विधानसभा से पधारे प्रमुख पदाधिकारियों को विधानसभा वार मीटिंग कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को 4 सितम्बर को दिल्ली पहुँचने के निर्देश दिये। 4 सितंबर की रैली के लिये हनुमागढ़ जिले की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये रेहाना रियाज को इस रैली के लिये हनुमागढ़ का समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि हनुमागढ़ जिले के कार्यकर्ताओं ने हमेशा प्रथम स्थान पर रहते हुए हर कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित की है और जिस तरह से केंद्र सरकार ने आटे ,चावल तक पर जी एस टी लगा दिया गया है.
इससे कीमतें आसमान छूने लगी है व हर चीज में महंगाई बढ़ गयी है । रेहाना रियाज ने विधानसभा वार 500 कार्यकर्ता रैली में पहुचाने के निर्देश दिये व हनुमानगढ़ जिले से 3000 कार्यकर्ता की रैली हेतु सुनिश्चित करने पर बल दिया। अश्विनी पारीक ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुलभ शौचालय तक पर टैक्स लगा कर जंहा सोच वही शौचालय को बदलकर जंहा शौच  वन्ही टेक्स का परिचय दे दिया है अब भाजपा सरकार को  केंद्र से उखाड़ने का समय आ गया है इस अवसर पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल , शबनम गोदारा सोहन ढील सुरेंद्र दादरी गुरमीत चन्दड़ा,अश्विनी पारीक निकुराम प्रवीणा मेघवाल मनीष मक्कासर, अमनदीप कोर  जयदेव भिड़ासरा मुश्ताक जोइया बलराज सतीपुरा निंरजन नायक फूल सिंह राजेन्द्र प्रधान अशोक गोरी विकास रांगेरा जगदीप विक्की मनोज सैनी आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।