मोहर्रम के महीने मे परिपाटी अनुसार हलीम बनाया

0
230

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में मोहर्रम के पहले और पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के मंसूरी समाज द्वारा हलीम बनाया गया और मुस्लिम समाज में वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार मोहम्मद साहब एवं हसन हुसैन की याद में मनाया जाने वाला पहला मोहर्रम के महीना के अंतिम दिवस में आज शाहपुरा के मंसूरी समाज के सदीक मोहम्मद अनारदीन साबीर जाकिर इमरान इदरीश साहिल मोहम्मद कैफ जाहिद हुसैन मकसूद यूनुस अलिफ राजा दानी हज्जन रुखसाना बानो नौशाद के द्वारा परिपाटी अनुसार पाक कला में दक्षता के साथ 8 से 12 घंटे तक पकाया जाने वाले व्यंजन हलीम बनाया मान्यता के अनुसार हलीम अनेकों बीमारियों से बचाता है एवं मुस्लिम समाज में धार्मिक एकता वीरता और उत्साह लाने के लिए हलीम का निर्माण किया जाता है और इस अवसर पर मातमी धुनें बजाई जाती है कल से मुस्लिम महीने का दूसरा महीना सफर शुरू हो जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।