हनुमानगढ़। सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन कर वाहन चला रहे वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा रविवार श्रीगंगानगर मार्ग पर नाका लगाकर कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान चालान से बचने के लिए वाहन चालक पड़ोसी का फ़ोन आया था घर मे बिल्ली उत्पात मचा रही थी उसे निकालने गया था हेलमेट भूल आया हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाता हूँ,पहली बार ट्यूशन जाने के लिए बाइक लेकर जा रहा हूं हमेशा साइकिल पर जाता हूं साइकिल चोरी हो गयी दस्तावेजो का पता नही पापा से बात कर लो,कान में दर्द है इसलिए हेलमेट नही पहना दवाई लेने आया था,दादी को बस पर चढ़ाने आया हूं, कल रात बाइक से गिरने के कारण हेलमेट टूट गया इसलिए हेलमेट नही पहना जैसे बहाने बनाते नजर आए।टीआई अनिल चिन्दा ने बहाने बनाने वाले वाहन चालकों से समझाइश करते हुए कहा कि एकबारगी हम तो आपकी बातों से सन्तुष्ठ होकर आप को छोड़ देंगे परन्तु दुर्घटना होने पर बहाने बाजी काम नही आएगी इसलिए बहाने बनाना छोड़कर सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करे और अपने साथ साथ दुसरो की जान को भी जोखिम में न डाले।नाके के दौरान एमवी एक्ट के 82 चालान किये गए।कार्यवाही के दौरान एचसी सुनील सिंवर, रामकुमार सहारण, वासुदेव,भीमगिरी,कांस्टेबल पीरूमल,गुरविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।