प्रद्युम्न हत्या: संभल जाए…सुरक्षित नहीं हैं आपके बच्चों के लिए महंगे स्कूल

0
917

गुरूग्राम: पहली बार ऐसा केस सामने आया है जहां 7 साल के बच्चे की स्कूल में गला रेतकर हत्या कर दी जाती है। मीडिया चैनलों के माध्यम से परिवार ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हत्या कंडक्टर ने नहीं किसी और कारणों से गई है। प्रद्युम्न(बच्चे का नाम) की मां ने कहा, वह कभी बस से स्कूल नहीं जाता था। हर दिन मैं ही उसको स्कूल छोड़ कर आती थी। घटना के बाद से ही स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है। परिवार ने बड़ा आरोप लगाते हुए ये भी कहा है प्रद्युम्न की सहपाठियों से खून के धब्बे साफ करवाए गए।

वहीं पुलिस के अनुसार खबर है कि कंडक्टर अशोक कुमार ने टॉयलेट में जाकर बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश की लेकिन बच्चे के चिल्लाने के कारण उसने बच्चा का गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कंडक्टर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

इस घटना के बाद रेयान स्कूल पर कई सवालों में घिर गया है जिसका स्कूल प्रशासन भी जवाब नहीं दे पा रहा। जिसमें से एक सवाल ये है कि जब स्कूल के अंदर माता-पिता की एंट्री नहीं है तो कंडक्टर स्कूल के अंदर कैसे गया। दूसरा सवाल-बच्चों और अन्य स्टार्फ मेंबर का टॉयलेट अलग क्यों नहीं? क्या स्कूल केवल मंहगी फीस के लिए वहां आने वाले बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी? तीसरा और महत्वपूर्ण सवाल यह कि रायन इंटरनेशनल स्कूल एक बड़ा स्कूल ग्रुप है। देशभर में उसकी 300 से ज्यादा शाखाएं हैं। स्कूल की फीस हजारों में है, ऐसे में स्कूल बिल्डिंग का सीसीटीवी कैमरा खराब कैसे था? खराब था तो ठीक क्यों नहीं करवाया गया?

60430693

तस्वीर में आरोपी अशोक

पीड़ित के वकील ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई जरूरी होगी। ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन के अशोक अग्रवाल ने कहा, ‘कोई चाकू लेकर अंदर कैसे चला गया? यह एक घटना है, लेकिन इसका जवाब मिलना चाहिए कि यह घटना कैसे हुई?’

इतनी बड़ी घटना की बाद भी स्कूल प्रशासन अपनी लापरवाही मानने को तैयार नहीं। आपको बता दें बच्चों के साथ यौन शोषण की शिकायतें पहले भी स्कूलों में सामने आ चुकी हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बच्चे के साथ स्कूल के अंदर यौन शोषण की कोशिश हुई और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। अब साफ हो चुका है भले ही स्कूल चाहे किसी जिले-कस्बे हो अशोक कुमार जैसे जानवर आपके बच्चों का शिकार कहीं भी कर सकते है। सावधान रहिए…

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)