शहीदी दिवस को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर द्वारा नगर कीर्तन निकाला

76
हनुमानगढ़। श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर द्वारा शनिवार को नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन का आदर्श बाल निकुंज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। विद्यालय संस्थापक फूल सिंह अक्कू के निर्देशानुसार विद्यालय निदेशक गुरप्रीत सिंह द्वारा शहर की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर दरबार साहिब पर रूमाला चढ़ाया गया व अरदास करवाई गई। नगर कीर्तन में रागी ढाडी जत्थों ने शबद गायन किया। नगर कीर्तन शहर के मुख्य बाजारों व मार्गों से होता हुआ देर शाम गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा। प्रिंसिपल राजवंत कौर ने समूह साथ संगत का धन्यवाद किया। इस मौके पर हरदीप सिंह, बलविंदर सिंह, शीतल, गुरजीत कौर, बेबी मेडम, अनिता, गायत्री, निशा, जगजीत सिंह, शिवानी, शकुंतला, सकीना, सुमन, जसविंदर, नाजिया, पायल मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।