गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह में निशुल्क बहुचिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन

612

हनुमानगढ़ टाउन के गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह में आज निशुल्क बहुचिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 से 1:00 तक किया गया। यह शिविर नारायण मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जयपुर एवं गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया, इस शिविर के बारे में बाबा जोगा सिंह ने बताया मरीज सुबह 9 बजे से आने शुरू होगये,आने वाले आगन्तुसको के लिये गुरूद्वारा में चाय के लंगर कि व्यटवस्थाे कि गई थी और पंजीकंरण व ब्ल ड जॉच व शुगर जॉच निशुल्कू कर पंजीकंरण किया गया । इस शिविर मे  डॉक्टर सुनील शर्मा सीनियर कॉर्डियक सर्जन विशेषज्ञ द्वारा वाल्स रिपेयर/ रिप्लेसमेंट सर्जरी, बाईपास सर्जरी, री-डु एवं हाई रिस्क कार्डियक सर्जरी, मिनिमली इवेसिव कार्डियक सर्जरी, बच्चों की ह्रदय सर्जरी, महाधमनी की सर्जरी, ह्रदय में छेद की जांच कि गई । डॉक्टर के के बंसल सीनियर न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ द्वारा सिर व रीढ की हड्डी की चोट, दिमाग  स्ट्रोक, गर्दन व कंधे का दर्द, मस्तिष्क की नसों की कमजोरी, याददाश्त में कमजोरी, बैठे-बैठे चक्कर आना, दूरबीन द्वारा ब्रेन हेमरेज की सर्जरी, साइटिका, सिर की गांठ, गर्दन ब्रेन टयूमर व स्पाइन सर्जरी की जांच कर मरीजो को परामर्श दिया, डॉक्टर हेमेंद्र अग्रवाल,कंसलटेंट,ऑर्थोपेडिक्स जोड़ प्रत्यारोपण एवं ऑर्थो स्कोपिं सर्जरी द्वारा  घुटने की गद्दी फट जाना, रीढ़ की हड्डी का दर्द, जोड़ों का दर्द,  घुटने में दर्द सूजन रहना, कंधे जाम में होना, कंधे बार-बार उतरना, घुटने व कूल्हे के जोड़ का प्रत्यारोपण, घुटने के कंधे की आर्थोस्कॉपी, कंधे व कोहनी के जोड़ का प्रत्यारोपण, घुटने की लिंगामेंट चोट आदि की  निशुल्क जांच कर परामर्श दिया । इस मौके पर रमेश मुटनेजा ने बताया इस शिविर के लिये लगभग 185 लोगो का पंजीकरण कर डाक्टीरो द्वारा जॉचकर परामर्श दिया । शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई सी जी की जांच निशुल्क  कि गई । कोविड-19 की विशेष रूप से पालना कि गई । इस शिविर में भोला सिंह, देवेंद्र सिंह, कश्मीरा सिंह,राजा सिंह,रमन सिंह, बाबा सुखी सिंह,बाबा जगा सिंह आदि अपना पूर्ण सहयोग दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।