बारहठ महाविद्यालय में गुरू वंदन कार्यक्रम का आयोजन

0
121

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा में आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के बैनर तले गुरू वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी रहे, कार्यक्रम की रूपरेखा जिला अध्यक्ष (ए बी आर एस एम राजस्थान) डाॅ. पुष्करराज मीणा द्वारा रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री रामावतार मीना द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता डाॅ. हरमल रेबारी द्वारा गुरू और शिष्य के रिशते पर प्रकाश डाला।

रूपरेखा प्रस्तुति में डाॅ. पुष्करराज मीणा द्वारा पौराणिक कथाओं के माध्यम से गुरू शिष्य परम्परा को विस्तार से बताया गया। श्री मूलचन्द खटीक, सहआचार्य द्वारा महाभारत के उद्दरण से गुरू की महिमा बताई गई। इस अवसर पर डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, श्री सत्यजीत जेटली, श्री विवेक भारद्वाज, डाॅ. ऋचा अंगिरा, डाॅ.हंसराज सोनी, श्री दिग्विजय सिंह, श्री प्रवीण टाक सहसचिव (ए बी आर एस एम राजस्थान), सुश्री प्रियंका ढाका, श्री शंकर लाल चैधरी, श्री दलवीर सिंह, श्री तोरन सिंह, श्रीमती नेहा जैन, शिक्षाविद् श्री सोहन सिंह राणावत एवं श्री शान्तिप्रकाश घुसर, सहायक श्री कैलाश चन्द्र डोलिया लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम, श्री भोपाल सिंह राणावत अतिरिक्त प्रशानिक अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक श्री लेखराज धोबी, श्री आर्य पारीक, श्री नरेश दहिया एवं श्रीमती उर्वशी पारीक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्री धर्मनारायण वैष्णव जिला प्रचारक (ए बी आर एस एम राजस्थान) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय इकाई सचिव डाॅ. रंजीत जगरिया द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।