वैश्विक महामारी के चलते नहीं होगा गुरु पूर्णिमा का आयोजन

0
546

चातुर्मास के दौरान पूजा,आरती,प्रसाद पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, सरकारी एडवाइजरी का होगा पूर्णतया पालन

शाहपुरा- अंतर्राष्ट्रीय श्री राम स्नेही संप्रदाय की प्रधान पीठ पर विराजमान पीठाधीश जगद्गुरु रामदयाल महाराज ने दैनिक भास्कर के माध्यम से आगामी 29 जून से आयोजित हो रहे चातुर्मास को लेकर बताया कि संप्रदाय के प्रधान पीठ श्री रामनिवास धाम से बहुत ही सादगी पूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए रामत होगी। जिसमें आम भक्तजनों की मौजूदगी नहीं रहेगी। जिसके बाद उसी दिन भीलवाड़ा रामद्वारा में पधरावणी होगी। यह भी काफी संक्षिप्त कार्यक्रम होगा। सार्वजनिक धर्म सभाओं का आयोजन नहीं होगा तथा भीलवाड़ा रामद्वारा में चातुर्मास के दौरान सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए पूजा, आरती, प्रसाद पर पूर्णत रोक रहेगी। दर्शन आदि में काफी सावधानी रखी जाएगी। उन्होंने सरकारी एडवाइजरी का पालन करने का समाज से आग्रह किया।साधु संतों का कर्तव्य व धर्म है कि समाज को दिशा दें और उन्हें जागरूक करें। उन्होंने बताया कि चातुर्मास को लेकर उन्होंने चातुर्मास संदेश के नाम से एक वीडियो भी जारी किया है।उन्होंने परमात्मा से प्रार्थना की कि राष्ट्र जल्दी से कोराना मुक्त हो। जान है तो जहान है सभी को अभी सतर्कता की आवश्यकता है स्वयं समाज परिवार तथा राष्ट्र की रक्षा बहुत जरूरी है। अंतरराष्ट्रीय श्री राम स्नेही संप्रदाय के पावन सिंहासन व शाहपुरा की पावन धरती से संपूर्ण राष्ट्र व विश्व के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।वैश्विक महामारी की विषम परिस्थिति में अपने आराध्य से प्रार्थना करते हुए अविलंब इस संकट से राष्ट्र विश्व को मुक्त करने व जन-जन में जागृति की आवश्यकता बताई।

चूंकि महामारी जैसा कि ज्योतिष मत है विज्ञान का मत है लंबी चलेगी अगर सावधानी नहीं रखी गई तो भयावह परिणाम सामने दिखाई देंगे। प्रधानमंत्री केंद्र सरकार व राज्य सरकारें बार-बार लोगों को आग्रह कर रही है। सावधान कर रही है। फिर भी कुछ लोग अपनी नादानी, अज्ञानता की वजह से नित्य लापरवाही कर रहे हैं। इससे समाज पर संकट की संभावना है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब भी बाहर निकले मास्क लगाकर निकले,बार-बार हाथ साबुन से धोएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का बहुत जरूरी पालन करें तथा बहुत जरूरी हो तभी बाहर जाए। बाहर की वस्तुओं को व्यवस्थित तरीके से प्राप्त करें।धर्म स्थलों पर भी दूरी बनाए रखें।प्रधान पीठ शाहपुरा में भी लॉकडाउन से ही दर्शन बंद रहे हैं भीलवाड़ा में भी सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य हो रहा है। राष्ट्रभक्त विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है प्राकृतिक आपदाएं भूकंप प्राथमिक अग्निकांड में बाढ़ आ रहे हैं कुछ देश धमकियां दे रहे हैं।मीडिया के माध्यम से संदेश देते हुए बताया कि अगर कोई देश धमकी देना जानता है तो हमारा भारत राष्ट्र धमाका करना जानता है। सैन्य बल काफी सशक्त है। परमात्मा से प्रार्थना करते हुए अनहोनी ना हो। संयम कमजोरी नहीं है हर नागरिक जागरुक रहे।दैनिकभास्कर को साधुवाद देते हुए बताया कि साधु-संतों के उद्गार को आमजन तक पहुंचाने के लिए भास्कर को साधुवाद दिया। वही गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम उत्सव भी नहीं मनाया जाएगा। आचार्य ने सभी भक्तजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी घर पर रहकर ही गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाए।चातुर्मास में प्रवचन नहीं होंगे।

आमतौर पर हर चातुर्मास में प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक रामधुनी 9:30 से 10:30 तक वाणी जी का पाठ तथा उसके बाद संतों के प्रवचन व आचार्य के प्रवचन होते हैं शाम को संध्या आरती होती है। अभी सभी आयोजन मात्र संतों की मौजूदगी में ही होंगे और अगर इसी दरमियान अगर सरकार कोई एडवाइजरी जारी कर धार्मिक स्थल को खोलने के लिए करती है तो उसका पालन किया जाएगा अन्यथा सभी आयोजन संत जनों की मौजूदगी में ही होंगे तथा कोई बड़े उत्सव का आयोजन नहीं होगा। इससे पूर्व कुवाड़ा में चातुर्मास का आयोजन हुआ था तब हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी तथा गाजे-बाजे के साथ आचार्य का मंगल प्रवेश हुआ था मगर इस बार बेहद सादगी पूर्ण तरीके से आचार्य का मंगल प्रवेश होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।