किसान हितों को लेकर सदैव याद रहेंगे गुरतेजसिंह बराड़

174

हनुमानगढ़। किसान हितैषी, सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाले सरदार गुरतेज सिंह बराड़ बुधसिंहवाला (93) का 29 मई को निधन हो गया। जनसंघ और भाजपा से लम्बा व पुराना नाता रखने वाले स. बराड़ क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नहीं। राजनीतिक प्रभाव के चलते किसानों की अनेक समस्याओं को उठाया और समाधान भी करवाया। तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत से उनकी नजदीकियां जग जाहिर थी, जिसका फायदा इलाके के किसानों को मिला। उन्होंने किसानों का सिंचाई शुल्क माफ करवाने में सराहनीय काम किया।

भाखड़ा से लिंक चौनल खुलवाने, 1978 में भाखड़ा की एमजेडी नहर से वितरिका निकलवाने, 1981 में लालगढ़ जाटान छावनी क्षेत्र में किसानों को जमीन का मुआवजा व जमीन दिलवाने सहित किसान हित में कई सफल प्रयास किए। 1977 में उन्होंने संगरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय और 1990 में भाजपा की टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ा। उल्लेखनीय है कि दिवंगत बराड़ का जन्म पंजाब के सेखू (मलोट) में 1932 में हुआ था और 1947 में गांव बुधसिंहवाला में आकर बसे थे।

परिवारजनों के मुताबिक भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी व शेखावत आदि के साथ उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत जन संघ से की थी। जनसंघ से शुरू हुआ सफर भाजपा की स्थापना के साथ भी जारी रहा। भाजपा की स्थापना के शुरुआती दिनों में क्षेत्र में पार्टी के विस्तार में इनकी भूमिका रही । श्रीगंगानगर के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में प्रधान भी रह चुके हैं। इनके पौत्र व ग्रामीण किसान मजदूर समिति के ब्लॉक अध्यक्ष रोजपाल सिंह बराड़ एवं पड़पौत्र अपारजोत बराड़ प्रदेश सचिव भारतीय किसान युनियन राजस्थान में किसान हितों के लिए संघर्षरत हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।