रूबरू नाइट के बहाने राम रहीम की अय्याशी आई सामने, वायरल हुए मैसेज

0
595

रोहतक: डेरा सच्चा सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी के बाद एक-एक कर कई रंगीन और कालेकारनामों का खुलासा हो रहा है। खुलासा हुआ है कि बाबा की मुंहबोली बेटी उसके लिए नाइट पार्टियां का आयोजन करवाती थी।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, रूबरू नाइट के नाम से बाबा की नाइट पार्टी चलती थी। जिसमें 12 से 15 हजार रुपये की फीस होती थी। इस पार्टी में पुरुषों के जाने की मनाही थी। राम रहीम पार्टी में लड़कियों के साथ अय्याशी करता था। खबर तो ये भी मिली है कि बाबा सोशल मीडिया के द्वारा एजेंट के साथ मिलकर भोली भाली लड़कियों को चमत्कार के नाम पर फंसाता था। ऐसे ही एक फेसबुक मैसेंजर के चैट का खुलासा हुआ है, यह चैट बाबा की एक एजेंट साध्वी और बाबा की भक्त लड़की के बीच है.

इन चैट्स में आप देख सकते हैं कि बाबा के डेरे की साध्वी किस तरह लड़की को बाबा की पार्टी में लाने का सौदा कर रही है। वो उस लड़की को बता रही है कि 12 से 15 हजार रुपये के एवज में वो बाबा का खास सान्निध्य पा सकती है। इस पूरे चैट में सबसे अहम और सबसे चौंकानेवाला हिस्सा वो है, जिसमें साध्वी लड़की को पार्टी में अकेली आने को कहती है। लड़की बाबा की साध्वी से अपने पति को साथ लाने या ना लाने का सवाल पूछती है।

ये भी पढ़ें: इस कंडोम कंपनी पर लग रहा रेप को बढ़ावा देने का आरोप, जानिए क्या है विज्ञापन में

rahim-1-1_091517090604

जिस पर साध्वी का जवाब है कि इस पार्टी में सिर्फ़ लड़कियों को ही आने की इजाजत है। इस सारी चैट देखने बाद बाबा पर आरोप है नाइट पार्टी के नाम पर लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाता था।

वहीं पुलिस ने हनीप्रीत के विश्वास पात्र ड्राइवर प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। गुरमीत राम रहीम सिंह की सबसे खास रही हनीप्रीत को ढूंढने में भले ही हरियाणा पुलिस अब तक नाकाम रही हो लेकिन पुलिस ने हनीप्रीत के ड्राइवर प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र से हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें: हनीप्रीत का Whatsapp नंबर हुआ वायरल, लोगों ने उठाया जमकर मजा

rahim-1-2_091517090604

आपको बता दें बाबा राम रहीम पर आज दो मर्डर केस के फैसले आने है। पंचकुला में एक बार फिर उच्च श्रेणी के इंतजाम करने के पुलिस को आदेश मिल चुके हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)