राम रहीम की मां और पत्नी ने ढूंढा 1000 करोड़ की प्रॉपर्टी का असली वारिस

दुष्कर्म मामले में जेल होने के साथ ही समर्थकों का मोहभंग होने लगा है। श्रीगंगानगर में मुख्य नाले की सफाई के दौरान राम रहीम की 80 तस्वीरें निकली हैं।

0
895

श्रीगंगानगर: डेरा सच्चा सौदा की 1000 करोड़ की संपत्ति के वारिस चुनने की कवायद शुरू हो गई है। रेप के दोषी करार दिए गए राम रहीम को दो केस में 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार कल हुई इंसा परिवार की गोपनीय बैठक का हिस्सा राम रहीम को दोनों बेटियां गोद ली बेटी हनीप्रीत शामिल नहीं थे। डेरा प्रमुख के पैतृक गांव गुरुसरमोडिया में परिवार की पहली बैठक हुई।

इसमें करीब-करीब सहमति बन गई है कि नया डेरा प्रमुख बेटे जसमीत को ही बनाया जाए। इसमें डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर, पत्नी हरजीत कौर बेटा जसमीत ही शामिल हुए। इसके बाद परिवार ने रोहतक जेल में बंद डेरा प्रमुख से मिलने के लिए जेल अधिकारियों से समय मांगा है। डेरा प्रमुख की अंतिम मुहर लगने के बाद नए डेरा प्रमुख की घोषणा कर दी जाएगी।

डेरा सूत्रों ने बताया कि 25 अगस्त को कोर्ट का फैसला आने से पहले डेरा प्रमुख उसके पुत्र जसमीत में नोकझोंक हुई थी। तब नाराज जसमीत ने डेरा छोड़ पैतृक गांव गुरुसरमोडिया में जाने की धमकी तक दे दी थी। दरअसल, डेरा प्रमुख के परिवार ने पहले ही भांप लिया था कि कोर्ट में फैसला उनके खिलाफ जा सकता है।

इसलिए वे संपत्ति के संबंध में फैसला करना चाहते थे, लेकिन डेरा प्रमुख ने उनसे कोई बात नहीं की। इससे जसमीत अपने ही पिता से नाराज हो गया था। उधर, खबर मिली है कि राम रहीम सिंह को साध्वियों से दुष्कर्म मामले में जेल होने के साथ ही समर्थकों का मोहभंग होने लगा है। श्रीगंगानगर में मुख्य नाले की सफाई के दौरान राम रहीम की 80 तस्वीरें निकली हैं।

डेरा की सर्वाधिक जमीन सिरसा में, कीमत करोड़ों में
डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की सिरसा जिले में कुल 953 एकड़ जमीन है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक अकेले सिरसा तहसील में 700 एकड़ जमीन है और उस जमीन में से 91 एकड़ जमीन पर डेरा बाबा की गुफा, मीडिया सेंटर, फैक्ट्रियां, बाग-बगीचे, रेस्टोरेंट, माही सिनेमा, अस्पताल, शाही बेटियां आश्रम और आलीशान महल बने हुए हैं। डेरा के साथ लगते गांव शाहपुर बेगू, नेजियाखेड़ा और बेचिराग गांव खांडावाली में भी डेरा की जमीन है।

ये भी पढ़ें: बलात्कारी बाबा बोला- लड़की को साथ रहने दो, नहीं तो सीएम से कह सस्पेंड करा दूंगा

ये भी पढ़ें: बाबा राम रहीम के बाद, इस मंहत को आया जेल से बुलावा, जानिए क्या है मामला

श्रीगंगानगर में 58 करोड़ रु संपत्ति 
डेराप्रमुख की श्रीगंगानगर में 58 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ति है। यह मूल्यांकन बाजार के वर्तमान भावों के आधार पर है। श्रीगंगानगर में सबसे अधिक प्रोपर्टी गुरमीत के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में ही है। यहां डेरा के नाम से 345 बीघा जमीन है। इसमें अधिकतर कृषि भूमि है। शेष जमीन पर हॉस्पिटल, स्कूल, हॉस्टल, स्टेडियम के लिए आरक्षित और नामचर्चा घर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: Jio यूजर्स जीत सकते हैं Dastun कार, बस देर रात करना होगा ये काम

प्रशासन ऐसे वसूलेगा हिंसा का नुकसान-

  • संपत्ति का अनुमानित ब्यौरा प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयार किया है। जमीन की कलेक्टर रेट पर वैल्यू निकाली गई है। अभी डेरे की जमीन पर बनी बिल्डिंग का आकलन नहीं किया गया है।
  • पीडब्ल्यूडी इमारतोें की वैल्यू निकालेगा, इसके साथ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर हरियाणा सरकार ने 24 और 25 अगस्त को हुए नुकसान का आकलन करेंगा
  • इसमें सेना, अर्द्धसैनिक बल, रोडवेज और रेलवे के चक्के थमने से हुए नुकसान को भी जोड़ा गया है। इस सभी पर करीब 204 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जो सरकार बाबा की संपत्ति से वसूलेगी। हालांकि यह खर्च अभी बढ़ सकता है, क्योंकि सरकार ने जिलों में लोगों के हुए नुकसान की डिटेल भी मांगी है।
  • इस 204 करोड़ रुपए में रोडवेज का 34 करोड़, नार्थन रेलवे के 50 करोड़, सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों के 45 करोड़ और पंचकूला समेत हरियाणा में आगजनी का 75 करोड़ का नुकसान दिखाया गया है।

 ये भी पढ़ें: हीरो बना जीरो: अरबों का मालिक राम रहीम अब करेंगा माली का काम

क्या है मामला?
2002 में एक साध्वी ने गुमनाम चिट्ठी लिखी। इसमें बताया गया था कि कैसे डेरा सच्चा सौदा के अंदर यौन शोषण होता है। 15 साल तक मामले की जांच चलती रही आखिरकार बीते सोमवार को राम रहीम को दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई गई।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)