हनीप्रीत की याद में पागल हुए बलात्कारी बाबा, पुलिस जुटी तलाश में

0
933

रोहतक: बलात्कार मामले में 20 साल के लिए अंदर गए राम रहीम को अपनी हनी की याद बड़ा सता रही है। अभी कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रामरहीम जेल में जोर-जोर से रोता है और चिल्लाता है। अभी कुछ दिन पहले रोहतक जेल से रिहा हुए दलित लीडर स्वदेश किराड बताते है कि राम रहीम हर आते जाते से पूछते है कि मेरी गलती क्या है? मैंने क्या किया है? उन्होंने आगे बताया कि बाबा रात पर रोने के साथ अपना सर पकड़े बैठे रहता है।

अब जेल के अंदर से खबर आई है कि रामरहीम ने सीबीआई कोर्ट से अपील की है कि हनीप्रीत को जेल में उसने साथ रहने की अनुमति दी जाए। बाबा की दलील है कि हनीप्रीत उसकी फिजियोथेरेपिस्ट के साथ-साथ मसाज करने वाली भी हैं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि राम रहीम ने अपनी पत्नी हरजीत कौर से नहीं मिलना चाहते बल्कि उन्हें जेल में हनी चाहिए। दरअसल, रामरहीम से 10 लोगों की सूची मांगी गई थी जो उनसे मिलने जेल में आ सकते हैं। जिसमें उनकी पत्नी का नाम शामिल नहीं है।

इस लिस्ट में राम रहीम ने अपनी मां, दोनों बेटी-दामाद, बेटे, बहू और दो और लोगों के नाम दिए हैं। परिवार के सदस्यों में राम रहीम ने मुलाकात करने वालों की सूची में केवल अपनी पत्नी का नाम नहीं दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या राम रहीम अपनी पत्नी को परिवार का सदस्य नहीं मानता है? हालांकि हनीप्रीत और रामरहीम के संबंधों पर हनीप्रीत के पूर्व पति सवाल उठा चुके हैं उन्होंने मीडिया में कहा था कि उन्होंने अपनी पत्नी और बाबा राम रहीम को गलत अवस्था में सोते देखा है। जिसके बाद उन्होंने अपनी पति से अलग होने का फैसला लिया।

आपको बता दें राम रहीम की साफ कहानी भी राज बनती जा रही है। इस केस में हर बात किसी चौथी बात के साथ लिंक होता नजर आ रहा है। अभी कुछ दिन पहले खबर थी कि बाबा राम रहीम हनीप्रीत से मिलना भी नहीं चाहते लेकिन आज खबर है कि उन्हें हनीप्रीत चाहिए। ऐसी कुछ खबर थी उनके बेटे उनसे संपत्ति के मामले में नाराज चल रहे है।

ये भी पढ़ें: Photos: घरों से निकल बलात्कारी बाबा पहुंचे नाली में, श्रीगंगानगर के कई नालें जाम

राम रहीम के ऐसी हालात देखकर आसाराम बापू की याद आ गई। गौरतलब है कि जब आसाराम जेल गए थे तो उन्हें भी अपनी सहयोगनी नीता की याद बड़ी सताई थी। फिलहाल जिसके लिए रामरहीम इतने बैचेन है वो हनीप्रीत अभी फरार है और पुलिस उनकी चप्पे-चप्पे पर छानबीन कर रही है। अंदर की खबरों से मामलू चला कि हनीप्रीत जल्द ही विदेश जाने की फिराक में है।

ये भी पढ़ें: बलात्कारी बाबा के कितने चेहरे, डेरे में पढ़ाने वाले टीचर का फेसबुक पर खुलासा !

बता दें हनीप्रीत पर देशद्रोह का आरोप लगा है।  हनीप्रीत पर हिंसा भड़काने से लेकर जेल से बाबा को भगाने तक आरोप लग चुका है। इसके अलावा रामरहीम के धीरे-धीरे जो भी खुलासे हो रहे है उसमें हनीप्रीत को भी दोषी माना गया है। इसलिए उनका पकड़ा जाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: बलात्कारी बाबा बोला- लड़की को साथ रहने दो, नहीं तो सीएम से कह सस्पेंड करा दूंगा

बता दें कि 2002 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लिखे गए एक गुमनाम लेटर में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के खिलाफ रेप के आरोप लगाए गए थे। ये मामला हाइप्रोफाइल तब बना जब इस मामले में खबर लगाने वाले पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। बता राम रहीम पर रेप मामले के अलावा दो और मामले चल रहे है। जिसकी सुनवाई भी जल्द हो सकती है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)