रेपिस्ट बाबा राम रहीम को मिली जमानत, जानिए अब आगे क्या?

0
443

नई दिल्ली : रेप केस में पंचकूला जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम को एक मामले में शुक्रवार को जमानत मिल गई। सीबीआई की पंचकूला कोर्ट ने राम रहीम को बेल दी है। राम रहीम को वंध्यकरण मामले में जमानत मिली है लेकिन कोर्ट ने साफ कर दिया है वह अभी भी जेल में ही रहेंगे।

गुरमीत राम रहीम पर आरोप है कि उसने वर्ष 2000 में मोक्ष पाने का झांसा देकर 400 साधुओं को नपुंसक बनवा दिया था। आरोप है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि ये साधु वंशवृद्धि से महरूम हो जाएं और डेरा के प्रति निष्ठावान बनें। उधर, मोक्ष नहीं मिलने पर इन साधुओं ने इसकी शिकायत 2012 में की। राम रहीम और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी की अलग अलग धाराओं  326, 417, 506 और 120बी के तहत आरोप तय हुए थे।

ये भी पढ़ें: 

रूबरू नाइट के बहाने राम रहीम की अय्याशी आई सामने, वायरल हुए मैसेज

जुर्म के आरोपों की चादर में लिपटी है बाबा गुरमीत राम रहीम की पूरी कहानी

इस पत्रकार ने किया था बाबा राम रहीम की काली करतूतों का पर्दाफाश, देखें तस्वीरें

Photos: राम रहीम की संपत्ति जब्त करने का आदेश, जानिए कितने करोड़ों की है प्रॉपर्टी

बता दें कि राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता हंसराज चौहान की याचिका पर साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में 23 दिसंबर 2014 को सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इससे पहले अगस्त महीने में सीबीआई अदालत ने इस मामले में राम रहीम की याचिका खारिज कर दी थी। विशेष सीबीआई जज जगदीप सिंह की कोर्ट ने अब ये फैसला सुनाया है। इस मामले में अन्य आरोपी डॉ पंकज गर्ग को भी जमानत मिल गई है। वहीं इस मामले में डॉ महिंदर इंसा को अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं