24 सितंबर को गुरमत परीक्षा का आयोजन

0
242

हनुमानगढ़ टाउन के गुरुद्वारा कलंगी धर दरबार, इंदिरा कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन द्वारा 24 सितंबर 2023,रविवार को गुरमत परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर आज एक बैठक गुरुद्वारा कलंगीधर, इंदिरा कॉलोनी में हुई । इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह वजीत पुरिया ने बताया गुरुद्वारा कलंगीधर दरबार द्वारा निशुल्क गुरु मत परीक्षा का आयोजन रविवार को गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा मेहताब सिंह हनुमानगढ़ टाउन में करवाई जा रही है, जिसमें किसी भी आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं ।

उन्होंने बताया आज की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति,गुरु इतिहास एवं गुरुओं की शिक्षाओं को भूलते जा रहे हैं उनको गुरुमत, गुरु शिक्षा व गुरु के इतिहास के साथ जोड़ने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले बच्चों को समूह साधसंगत, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा सम्मान किया जाएगा । इसी के साथ उसी दिन गुरमत समागम का आयोजन होगा,यह भी गुरुद्वारा शहीद बाबा सुख सिंह बाबा महताब सिंह में होगा । जिसमें श्री दमदमा साहिब से हेड ग्रंथी भाई जगतार सिंह जी, मैनेजर भाई रणजीत सिंह, इंचार्ज सब ऑफिस धर्म प्रचार कमेटी भाई मंगल सिंह गुरु काशी ट्रस्ट, भाई हरदीप सिंह, भाई जसप्रीत सिंह, भाई बलवीर सिंह, ज्ञानी हरजिंदर सिंह गुरु काशी ट्रस्ट इस गुरमत समागम में शिरकत करेंगे ।

वह गुरु के इतिहास के साथ जुड़ेंगे।  इस कार्यक्रम में शहर की सभी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी हैं गुरुद्वारा प्रेम नगर, गुरुद्वारा सुखा सिंह मेहताब सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा, गुरुद्वारा इंदिरा कॉलोनी की समूह साध संगत का सहयोग लिया जा रहा है । इसी दिन अमृत संचार भी होगा । इस मौके पर गुरुद्वारा कलगीधर इंद्रा कॉलोनी के प्रधान जसवीर सिंह ने सभी साधसंगत से निवेदन किया है कि अपने बच्चों को इस गुरमत परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाई व गुरु इतिहास के बारे में जाने।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।