गुर्जर समाज ने सरकार के मृत्यूभोज बन्द करने के आदेश का स्वागत किया

447

शाहपुरा-शाहपुरा तहसील के करमडास गाँव मे मृत्यूभोज एवं अन्य कुरीतियों पर चर्चा के लिए गुर्जर समाज के युवाओं एवं प्रबुद्धजनों की एक मीटिंग आयोजित हुई । मीटिंग में मुख्य वक्ता आसींद विधानसभा से आरएलपी प्रत्यासी मनसुख गुर्जर, सोशल एक्टिविस्ट नरेश गुर्जर उपस्थित रहे।
मनुसख गुर्जर ने समाज को सरकार के आदेश के बारे में बताया और समाज को कुरीतियों के बजाय शिक्षा पर खर्च करने का आह्वान किया ।
मीटिंग में उपस्थित सभी लोगो ने राजस्थान सरकार द्वारा मृत्यूभोज पर रोक के लिए जारी किये गए आदेश का समर्थन किया है और सभी ने मृत्यूभोज सेवन नही करने की शपथ ली ।
मीटिंग में सिंगर किशन भडाणा, प्रभु गुर्जर खारा, जगदीश भडाणा, भंवर भडाणा, अमरा धाकड़, बद्री ठीकरिया
बद्री गुर्जर ,रामलाल गुर्जर ,सांवर गुर्जर ,राजेश गुर्जर, रंगलाल गुर्जर ,भैरू गुर्जर एवं समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।