बेरा मे गुर्जर समाज ने मनाई मिहिरभोज जयंती

600

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेरा गांव में शुक्रवार को देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज द्वारा सनातन धर्म के रक्षक आदि वराह चक्रवर्ती गुर्जर प्रतिहार महान सम्राट मिहिर भोज जयंती के उपलक्ष पर मंदिर प्रांगण में मिहिर भोज की प्रतिमा पर समाज के लोगों ने पुष्प चढ़ाकर पुराने इतिहास की याद दिलाते हुए पूर्व सरपंच मोहनलाल गुर्जर ने समस्त नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सम्राट मोहिर भोज के शासनकाल मैं भारत सोने की चिड़िया था और उनके साम्राज्य का नाम गुर्जर राष्ट्र था उस समय उनकी सीमाएं उत्तर में हिमालय दक्षिण में महाराष्ट् के राष्ट्र कूट और पूर्व में बंगाल के पाल वंश और पश्चिम में मुल्तान तक छुति थी उनके उनके शासनकाल में गुर्जर राष्ट्र की 36 लाख सेना थी उनके शासन काल में डाकू एवं लुटेरों का भय नहीं था उनका शासन काल समत 836 से लेकर 885 तक रहा 49 वर्ष रहा समाज के युवाओं को सनातन धर्म की रक्षक के पद चिन्हों पर चलने का मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता सांवरमल गुर्जर करते हुए कहा कि समाज को कुरितियां छोड़कर समाज को शिक्षा को ओर बढ़ावा देने को कहा वह मृत्यु भोज जैसी कुरिर्तियां को राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के आदेश की पालना करने को कहा सभी ने कोरोना काल में मास्क एवं दूरियां बनाए चलते हुए जयंती मनाई गई ग्रामीण गोपाल गुर्जर एलआईसी एजेंट जमुना लाल गुर्जर सोहन लाल गुर्जर रामेश्वर गुर्जर मुकेश गुर्जर गोपाल गुर्जर सत्यनारायण गुर्जर गोपाल सुथार पप्पू गुर्जर सांवर गुर्जर नंदलाल गुर्जर हरफूल गुर्जर जगदेव गुर्जर सहित नागरिक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।