गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी मे विशाल समागम का आयोजन

0
453
हनुमानगढ़ । जंक्शन के सेक्टर-12 स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी मे सालाना शहीदी समागम के तहत रविवार को विशाल समागम का आयोजन किया गया। प्रातः सर्वप्रथम श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के पश्चात शाह के सुख समृद्धि और खुशहाली की अरदास की गई जिसके पश्चात समागम की शुरुआत की है। समागम में विशेष रूप से कथा वाचक ज्वाला सिंह, कविश्री जत्था गुरतेज सिंह अनजान, ढाडी जत्था लखविंदर सिंह, संदीप जूरी मलोट वालों ने गुरु की बाणी से संगतों को निहाल किया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार भाई जरनैल सिंह मुत्ति ने बताया कि सालाना शहीदी समागम के तहत 18 फरवरी से अमृतवेले की प्रभात निकली  गई  और 5 मार्च को विशाल पैदल नगर कीर्तन निकाला गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सहयोग करने वाले सेवादारों को गुरु की बख्शीश सरोपा देकर सम्मानित किया गया । सालाना शहीदी समागम के तहत संगतों में भारी उत्साह देखने को मिला, सेवादार पूरी श्रद्धा के साथ सेवा कर रहे हैं। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस अवसर पर प्रबंध कमेटी के सदस्य मास्टर सुरेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, भोला सिंह, सोहन सिंह, गुरतेज सिंह, सुखमंदर सिंह, गुरमीत सिंह, बलदेव सिंह, राजेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, बलराज सिंह, गुरदेव सिंह, रंजीत सिंह, ढेरा सिंह आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।