सेठ गोविन्दराम मीठीया की पुण्यतिथि पर गुरूद्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
236

हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर में सेठ गोविन्दराम मीठीया की पुण्यतिथि पर गुरूद्वारा साहिब मक्कासर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एचएसएफ ब्लड़ बैक व राजकीय चिकित्सालय के ब्लड़ बैक ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे गांववासियां द्वारा स्व. गोविन्दराम मीठीया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरम्भ किया गया। रक्तदान शिविर में हनुमानगढ़ टाउन, जंक्शन, मक्कासर सहित आस पास के युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 60 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में जागरू किया व उन्हे हर छह माह एक बार रक्तदान करने के की अपील की। उन्होने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे एक युनिट रक्तदान ने किसी के परिवार का दिया बुझने से बच सकता है इसलिये आमजन के सहयोग के लिये अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। इस मौके पर देवीलाल मीठीया, छगनलाल मिठीया, चेतनदास, लक्ष्मणदास, मगनलाल गजरा, विशाल, अमित, सहित गांव मक्कासर के युवाओं का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।