दाऊद के गुर्गे और गुलशन कुमार के हत्यारे रऊफ मर्चेंट को लाया जाएगा भारत!

412

दिल्ली:  साल 1997 में टी-सीरीज के कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या करने के आरोपी दाऊद के खास गुर्गे अब्दुर रऊफ मर्चेंट को जल्द ही भारत लाया जाएगा। बांग्लादेश सरकार जल्द रऊफ को भारत को सौंप सकती है। अब्दुर रऊफ दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा है। बता दें कि रऊफ को साल 2009 में नकली बांग्लादेशी पासपोर्ट रखने के आरोप 2009 में गिरफ्तार किया गया था।

मर्चेंट को बांग्लादेश में गिरफ्तार करने के बाद पहले गाजीपुर के काशिमपुर जेल में रखा गया था। फिर उसे नवंबर 2014 से ढाका सेंट्रल जेल में रखा गया। हत्या के बाद से ही अब्दुर रऊफ फरार चल रहा था। फिलहाल अब्दुर रऊफ को हाल ही में बांग्लादेश की ढाका जेल से रिहा किया गया है।

भारत में मर्चेंट को गुलशन कुमार की हत्या के आरोप में अप्रैल 2002 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। मुंबई में 12 अगस्त 1997 को गुलशन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार की हत्या में अब्दुर रऊफ का हाथ था।