VIDEO: दिव्यांग बच्चों का गरबा देख आपभी नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

0
461

नवरात्रों का दौर चालू है और ऐसे में अगर गरबा और डांडिया ना हो तो त्यौहार का मजा फीका सा लगता है। जैसा कि आपको पता है कि पूरे भारत में गुजरात के गरबा और डांडिया इतने फेमस है कि इन दिनों बाहर से लोग गरबा देखने आते है। ऐसे में हमारे पास एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे।

ये वीडियो आपको भी ये सोचने पर मजबूर कर देगा कि खुशियों के लिए केवल पैसे या समृद्धि होने की जरूरत नहीं है। राजकोट में अपने शरीर से अक्षम बच्चों ने मां को प्रसन्न करने के लिए ऐसा गरबा डांस किया जिसे देख सब भावुक हो गए।

मां के लिए श्रद्धा सबके दिल में एक ही जैसी होती है। बस जिसके हाथ में जितना होता है वो उसी तरह से मां की आराधना करता है। इन बच्चों में किसी की आंखें, किसी के हाथ-पैर, ये दरअसल दिव्यांग बच्चे हैं। इन बच्चों ने हाथ में दीप लेकर गरबा किया।