27 जनवरी हार्दिक कर रहे हैं शादी, जानिए कौन है दुल्हन

0
430

अहमदाबाद: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल 27 जनवरी को अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारिख से गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसार गांव में शादी रचाने जा रहे हैं।

शादी में करीब 100 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें दोनों ही परिवारों के करीबी लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शादी समारोह पटेल रीति रिवाज के मुताबिक होगा। हार्दिक के शादी की घोषणा के साथ ही उन अफवाहों पर विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी शादी टूट गई है। इसके साथ ही यह अटकलें भी अब तेज हो गई हैं कि हार्दिक पटेल वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

हार्दिक पटेल के पिता भारत पटेल ने बताया, ‘हार्दिक और किंजल अहमदाबाद के चांदनगरी गांव में एक ही इलाके में रहते थे और बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। हमने और किंजल के परिवार ने 27 जनवरी को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया है।’ उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि यह अंतरजातीय विवाह नहीं है। भारत पटेल ने कहा, ‘किंजल पारिख पटेल हैं और वह हमारे पाटीदार समुदाय से हैं।’

आपको बता दें हार्दिक अनामत आंदोलन समिति के नेता हैं उनकी शादी की पहली खबर मार्च 2016 में आई थी जब वह जेल में बंद थे। बताया जा रहा है हार्दिक की मंगेतर किंजल कॉमर्स से ग्रैजुएट हैं। वह इस समय गांधीनगर से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:
– आज रात लगेगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर
– ‘मोदी हटाओ प्रतियोगिता’ में, जानिए 15 दलों के इन बड़े नेताओं ने क्या-क्या बोला?
– महागठबंधन पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा- वाह..क्या सीन है
– ये फोटो आपको पागल बना देगी, जानिए क्या है माजरा
– क्या ’10 Year Challenge’ के नाम पर आपका फेशियल डेटा चुरा रहा है फेसबुक, जानिए कैसे?
– 30 दिनों के अंदर Instagram और Google से सीखें अंग्रेजी बोलना

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं