गुजरात के बनासकांठा के नजदीक डीसा में मंगलवार को सुबह 8 बजे पटाखा फैक्ट्री (Gujarat Firecracker) में बॉयलर फटने से मध्यप्रदेश के 18 मजदूरों की मौत हो गई। 3 की हालत गंभीर है। वहीं, 5 मजदूर मामूली रूप से घायल हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि कई मजदूरों के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे खेत में भी कुछ मानव अंग मिले हैं। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में 5 से 6 घंटे लगे।
इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना के बारे में प्राप्त विवरण के अनुसार, डीसा के धुनवा रोड पर दीपक ट्रेडर्स नामक पटाखा फैक्ट्री स्थित है। आज आतिशबाजी बनाते समय विस्फोटक पदार्थ में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके चलते आग लग गई।
हादसे का शिकार सभी मृतक और घायल मजदूर मध्यप्रदेश के निवासी हैं। फैक्ट्री से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 2 दिन पहले भी मजदूरी के लिए यहां आए थे और पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। फिलहाल, मृतकों की पहचान की जा रही है।
STORY | Three killed in blaze at firecracker factory in Gujarat’s Banaskantha
READ: https://t.co/wHbZ0QZeIQ
VIDEO:
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/MCcUoRKPOa— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2025
पटाखा बेचने का लायसेंस था, बनाने का नहीं
दीपक ट्रेडर्स नाम की यह पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है। वह इस फैक्ट्री में विस्फोटक लाकर पटाखा बनवाते थे। हालांकि, अब तक की जांच में पता चला है कि कंपनी मालिक के पास केवल पटाखा बेचने का लायसेंस है, बनाने का नहीं, इसलिए स्थानीय पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
Watch: A explosion in a firecracker factory in Gujarat’s Banaskantha district led to the collapse of a three-story building. Several people were killed, some due to the fire while others were trapped under the debris. Rescue operations are underway as authorities fear more people… pic.twitter.com/S9lnyFzGQo
— IANS (@ians_india) April 1, 2025
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।