परिक्षार्थी हनुमानगढ़ के मेहमान, इनकी हर सुविधा का ध्यान रखना हमारा फर्ज – मनीष मक्कासर

0
334

हनुमानगढ़। रीट परीक्षा के दौरान दुर दुर से आये अभ्यार्थियों को सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से गांव गांव ढाणी ढाणी हनुमानगढ़ वासियों ने अपनी अपनी सेवाएं दी। इसी के तहत निकट गांव मक्कासर में जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर के नेतृत्व में गांव के युवाओं ने परीक्षा केन्द्र के नजदीक ही अभ्यार्थियों के रहने, खाने, पीने, मेडिकल सहित अन्य सुविधा मुहैया करवाई। परीक्षा केन्द्र से परीक्षा देकर बाहर आते ही पानी व फलों की व्यवस्था की गई जिसके बाद सभी अभ्यार्थियों को बिठाकर भोजन करवाया गया। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि भावी अध्यापक हमारे ही बच्चे है जो दूर दूर से आये है और हनुमानगढ़ के मेहमान है, इन्हे परेशानी न हो इसी उद्देश्य से प्रशासन तो चाक चौबंद है ही साथ ही आम नागरीकों ने भी अपनी सेवाएं दी है। इस मौके पर मनीष मक्कासर, राकेश गोदारा, संजय गोदारा, महेन्द्र सिहाग, देवीलाल, नौरंग, कालीचरण, मोनु मेहन, वेदप्रकाश, सरदारा राम, मनीष शर्मा, गुरदीप मिस्त्री सहित अन्य गांव के युवाओं ने अपनी सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।