JNU के गुस्साए छात्रों ने खोला गुरिल्‍ला ढाबा, लिखा ‘हम हैं उल्‍लू’

0
402

नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में गोरिल्ला ढाबा खुला है। खास बात ये हैं कि इस ढ़ाबे का कोई मालिक नहीं यहां आने वाला किसी नियम कानून की पालना नहीं करता।

स्टूडेंट द्वारा इस ढ़ाबे को रातों रात का कारण अगर जान आप भी हैरान जरूर होंगे। दरअसल, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रात 11 बजे तक जेएनयू प्रशासन ने यूनिवर्सिटी परिसर की सारी कैंटीन बंद कर देने का फैसला किया था। इसके विरोध में छात्रों ने गुरिल्ला ढाबा शुरू किया है, जो रात 11 बजे के बाद भी खुला रहता है।

इसके नियम-कायदे अनोखे हैं। यहां आने वाले छात्रों को खुद ही चाय बनानी होती है और जाते वक्त उन्हें अपना गिलास खुद धोकर रखना होता है। ये ही नहीं खुद खरीदकर सामान भी लेकर आते हैं और फिर होती है चाय पर चर्चा। इसके साथ इस ढ़ाबे का नाम भी बड़ा यूनिक है। नाम रखा है गुरिल्ला ढाबा और साथ में लिखा है, ‘हम हैं उल्‍लू’।

d5_101417014310

इस साल जून में परिसर विकास समिति ने रात में जेएनयू की कैंटीन को बंद करने का फैसला किया था। छात्रों ने बड़े पैमाने पर जेएनयू प्रशासन का विरोध किया था।

d2_101417014310

इसके जवाब में छात्रों ने गुरिल्ला ढाबा शुरू किया है। अभी इस ढाबे को खुले हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, लेकिन यह छात्रों के बीच यह काफी लोकप्रिय हो गया है।

d4_101417014310

छात्र एक तर्क ये भी दे रहे हैं कि इससे रात में लड़कियां जेएनयू की सड़कों पर सुरक्षित महसूस कर रही हैं क्‍योंकि देर रात तक छात्रों का यहां जमावड़ा लगा रहता है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)