नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की 15वीं बैठक में सोना, चप्पल-जूते, बिस्कुट के अलावा धागे, कृषि मशीनरी, परिधान और बिना तराशे हीरों सहित कुछ अन्य वस्तुओं के लिए भी जीएसटी दरें तय की गईं। जीएसटी परिषद ने सोने पर तीन प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने का फैसला कर दिया है। आम जनता के उपयोग वाले 500 रुपये तक के चप्पल-जूते पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाएगा जबकि बिस्कुट को 18 प्रतिशत जीएसटी की श्रेणी में रखा गया है।
सोने पर 3 फीसदी GST तय
अरुण जेटली ने कहा, ‘सोना पर वर्तमान में 1 फीसदी उत्पाद शुल्क और राज्यों द्वारा 1 फीसदी वैट लगाया जाता है। इन दरों को ध्यान में रखते हुए परिषद ने काफी विचार-विमर्श के बाद सोना और सोने के जेवरों पर सर्वसम्मति से 3 फीसदी कर लगाने का फैसला किया है’। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अपरिष्कृत हीरे पर 0.25 फीसदी का मामूली कर लगाया गया है, ‘ताकि लेन-देन का हिसाब रखा जा सके।’
बीड़ी पर 28 फीसदी टैक्स को मंजूरी
जीएसटी के तहत बीड़ी पर 28 फीसदी कर वसूला जाएगा। जबकि बीड़ी पत्तों या ‘तेंदू’ पर 18 फीसदी कर लगाया गया है, जेटली ने बताया, ‘बीड़ी या बीड़ी पत्तों पर कोई उपकर नहीं लगाया जाएगा, लेकिन सिगरेट पर उपकर लगेगा।’
सूती के रेडिमेट कपड़े पर 5 फीसदी टैक्स
वित्त मंत्री ने कहा कि रेडिमेड कपड़े जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम होगी, उस पर 5 फीसदी कर लगेगा। इससे अधिक दाम के कपड़ों पर 12 फीसदी GST लगेगा। सूती कपड़ों और सूती धागे को पांच फीसदी की श्रेणी में रखा जाएगा। जीएसटी के तहत सोलर पैनल पर पांच प्रतिशत का टैक्स लगेगा। वहीं पैकिंग वाले खाद्य उत्पादों पर पांच प्रतिशत की दर से टैक्स वसूला जाएगा। जीएसटी परिषद की अगली बैठक 11 जून को होगी।
फुटवियर पर 18 फीसदी तक GST तय
देश में एक जुलाई से वस्तु और सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के लागू होने पर 500 रुपये से कम कीमत वाले जूते-चप्पल पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा जबकि इससे अधिक दाम के फुटवियर पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाएगा। वर्तमान में 500-1000 रुपये की कीमत वाले चप्पल-जूते पर 6 फीसद उत्पाद शुल्क लगता है, उसके अलावा राज्य सरकारें वैट भी लगाती है। बिस्कुट पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाएगा।
जेटली की अध्यक्षता में हुई बैठक
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में फुटवियर, कपड़े, बिस्कुट और सोने समेत छह वस्तुओं के लिए कर की दरें तय की। परिषद ने शनिवार को अपनी 15वीं बैठक में बाकी वस्तुओं पर कराधान को लेकर चर्चा की। इससे पहले दिन में उसने रिटर्न भरने और बदलाव के दौर से गुजरने संबंधी तमाम नियमों सहित लंबित नियमों को मंजूरी दे दी। जीएसटी में 16 विभिन्न कर समाहित हो जाएंगे और इससे समूचा देश एकल बाजार बन जाएगा। जीएसटी एक जुलाई से लागू होगा।
गौरतलब है कि जीएसटी परिषद ने पिछले ही महीने 1,200 वस्तुओं और 500 सेवाओं को 5, 12, 18 और 28 फीसदी के कर ढांचे में फिट किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक खत्म होने पर यह जानकारी दी। इसके साथ ही जीएसटी परिषद ने सभी सामानों और सेवाओं को जीएसटी के चार स्लैब के अंतर्गत रखने का कार्य पूरा कर लिया।
- प्रसार भारती में Production Executive के लिए वैकेंसी, सैलरी 40 हजार
- AIIMS Jodhpur में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
- इन 8 जगहों पर बिता सकते हैं एडवेंचर भरी छुट्टियां…
- Alert: कश्मीर में बेडरूम जिहादी एक्टिव, अमरनाथ यात्रा के दौरान हो सकते हैं दंगे
- दाढ़ी ना बनाना पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने डाल दिया खौलता पानी
- जम्मू-कश्मीर क्या होगा, इस सवाल पर राजनाथ ने कहा- देखते जाइए, हम क्या करते है
- ICC Champions Trophy: इन आठ खिलाड़ियों पर होंगी पूरे देश की नजरें
- Champions Trophy: क्रिकेटप्रेमियों के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच
- क्या आपके वॉट्सएप पर भी आया PM मोदी का ये कार्टून, यहां जानिए इसका वायरल सच
- Lecturer पद के लिए निकली भर्तियां, सैलरी 93 हजार
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)