ग्राम पंचायत गाडरमाला में सामुहिक रक्तदान शिविर आयोजित

0
273

संवाददाता भीलवाड़ा। उपनगर पुर के समीप स्थित ग्राम पंचायत गाडरमाला में शनि अमावस्या के मौके पर गांव के शनिदेव मंदिर पर समस्त नागरिक बन्धुओं द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर रखा गया । जिसमें रायपुर से विधायक के प्रतिनिधि रुप में पधारे रणदीप त्रिवेदी ,गाडरमाला सरपंच बद्री लाल जाट , ईकाई अध्यक्ष शंकर सिंह राठोड़ , जिला अपगात सेवा समिति के जिलाध्यक्ष हरिसिंह कानावत ,जिला कांग्रेस पीछडा वर्ग कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह गुड्डा , दिनेश सिंह ,श्याम पुरोहित ओजियाडा ,योगेश पारीक कानियाखेडीं, अर्जुन सिंह जादव ढोलयाखेडा ,सत्यनारायण अग्रवाल (पत्रकार)गाडरमाला, एवम् गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । खबर लिखने तक 22 युनिट रक्तदान हो चुका था और शिविर 5 बजे तक चलता रहेगा रक्त दान दाताओं का आना जारी है । इस अवसर पर शंकर सिंह राठोड़ को ओ बी सी प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गयी ओर नियुक्ति पत्र जारी किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।