हनुमानगढ़। भगवान श्री राम लाल की पावन नगरी अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लाल के विराजमान होने के बाद पहली ट्रेन से यात्रा भगवान श्री राम के दर्शन करने के पश्चात हनुमानगढ़ पहुंचे यात्रियों का शहर की विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर अयोध्या से हनुमानगढ़ की यात्रा करने वालो में विजय जोशी, प्रवीण परमार, प्रधुम्न परमार सपरिवार शामिल थे। क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप मदान राजू ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने और उसमें भगवान श्री राम के विराजमान होने के साक्षी बने हैं। यात्रा करने वाले यात्रियों ने कहा कि स्वर्ग जैसी पावन नगरी अयोध्या के सभी लोगों को दर्शन करने चाहिए 500 साल के लंबे अंतराल के बाद भगवान श्री राम अपने घर वापस आए हैं और हमारा सौभाग्य है कि हम उनके दर्शन कर सकें हैं। इस मौके पर किरयाना मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक व्यास, कपड़ा संघ के अध्यक्ष प्रदीप मदान राजू, सचिव जगदीश मिड्ढा, राजू बतरा, सोनू मदान, विक्की पुरोहित, मोनू मदान, रविन्द्र गुम्बर, ध्रुव मदान, गगन तंवर, अजय कुमार,अमित मदान, टोनी गुप्ता, राहुल सहित अन्य व्यापारिक संस्थाओ के सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।