विधायक गणेश राज बंसल एवं सभापति सुमित रणवा का अभिनंदन किया

0
64

हनुमानगढ़। मुस्लिम सोशल एंड कल्चरल सोसायटी हनुमानगढ़ द्वारा विधायक गणेश राज बंसल एवं सभापति सुमित रणवा का अभिनंदन किया गया। मुस्लिम सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष अशफाक हुसैन जोईया ने बताया कि विधायक गणेश राज बंसल एवं सभापति सुमित रणवा के सहयोग से समिति को जंक्शन प्राइम लोकेशन पर 1500 वर्ग मीटर की भूमि आवंटन करने और उसका कब्जा दिलवाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बुधवार को समस्त समाज के सदस्यों ने अध्यक्ष अशफाक हुसैन जोईया के नेतृत्व में विधायक और सभापति का पगड़ी पहनाकर एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। पार्षद अब्दुल हफीज ने बताया कि विधायक गणेश राज बंसल के नेतृत्व में सभापति सुमित रणवा ने शहर के प्रत्येक समुदाय के व्यक्ति और वर्ग का ध्यान रखा गया है। जिसका परिणाम है कि हनुमानगढ़ की जनता ने विधायक गणेश राज बंसल को विधानसभा में पहुचाया है। इस मोके पर पार्षद अब्दुल हाफिज, 2 केएनजे ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शब्बीर मोहम्मद जोईया, शाहनवाज कामरानी,इरशाद हुसैन,मोहम्मद जबान,नियाज़ मोहम्मद,अनीस खान,रफीक खान,अयूब खान, अरशद खान, मोहम्मद जमाल, असलम खान,शमांउन खान,अल्लदिता,अलादीन,सद्दाम खान,यूसुफ नेता,उस्मान खान,अलीशेर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।