हनुमानगढ़। भारतीय खेल प्राधिकरण और राजस्थान वुशू संघ के तत्वावधान में श्रीगंगानगर में 1 से 2 मार्च तक आयोजित खेलो इंडिया वुशू महिला लीग में हनुमानगढ़ जिले की बेटियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 19 पदक जीते। इस उपलब्धि के साथ ही हनुमानगढ़ जिले की टीम ने राजस्थान में तीसरे स्थान की ट्रॉफी जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया। हनुमानगढ़ जिले की प्रतिभाशाली बालिकाओं ने वुशू लीग में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया और अलग-अलग भार वर्ग व इवेंट्स में 6 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य पदक अपने नाम किए। इस प्रदर्शन ने जिले को खेल जगत में एक नई पहचान दिलाई है। हनुमानगढ़ जिला वुशू संघ के संरक्षक सुभाष बंसल और शिव शंकर खड़गावत, अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, ओम प्रकाश सेन, हेमंत गोयल, राजीव चौधरी, विक्रम सिंह तंवर, राजेश खीचड़, सुनील कामरा, सुधीर कासनिया, पदम सिंह सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी हनुमानगढ़ के राजीव गांधी स्टेडियम में नियमित अभ्यास करती हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के कारण ही यह शानदार उपलब्धि संभव हो सकी। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार और संघ के सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें आगे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन करना है। इस सफलता के बाद हनुमानगढ़ जिले में खेलों को लेकर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। जिले के खेल प्रेमियों और स्थानीय प्रशासन ने भी इन बालिकाओं को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है, ताकि वे आगे भी नए मुकाम हासिल कर सकें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।