संवाददाता भीलवाड़ा। पौधे सकारात्मकता पैदा करने का एक अच्छा माध्यम है.कई पौधे तो ऐसे होते है जिनके सानिध्य में बैठ कर दिमाग शांत हो जाता है. पौधे चाहे गमले में रखें हो या फिर किसी कोने में हों,वे घर को सुंदर और आकर्षक दिखाने में एक अहम रोल अदा करते हैं यह बात पूर्व सहायक कृषि अधिकारी हाजी सिराजुद्दीन रँगरेज ने गमले भेंट करते हुए कही वही कहा कि घरेलू पौधे हमारे वातावरण को खुशनुमा बनाने में भी काफी अच्छे माने जाते हैं।वही वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा घर घर औषधीय पौधे नीम गिलोय,अश्वगंधा, तुलसी,कालमेघ, वितरण किये है और घरों में लगाये है।वही घर सुंदरता व आकर्षण के लिए एलोविरा,एरिका पाम,स्पाइडर पाम,मनी प्लांट,स्नेक प्लांट,लेडी पाम,डम्ब केन सहित आदि इंडोर पौधे लगाकर सुंदरता बढ़ाई जा सकती है इससे घर मे रसोई घर व स्नानघर से निकलने वाले वेस्ट पानी व ग्रे वाटर का भी उपयोग हो सकेगा।साथ मे हाजी फैय्याज मोहम्मद कुरेशी,इस्लामुद्दीन रँगरेज,पीर मोहम्मद रँगरेज,मोहम्मद शाबिर रँगरेज आदि थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।