अग्रवाल महिला समाज सेवा समिति की बैठक महाराजा अग्रसेन भवन में संपन्न

0
129

हनुमानगढ़। अग्रवाल महिला समाज सेवा समिति की बैठक महाराजा अग्रसेन भवन में संपन्न हुई । बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि संरक्षक मंडल में समाज की वरिष्ठ महिला सदस्यों को शामिल किया गया है। संरक्षक मंडल में एडवोकेट मंजुला गर्ग, पूर्व सभापति संतोष बंसल ,मीना बंसल, दर्शना अग्रवाल को मनोनीत किया गया है। वहीं कार्यकारिणी में विशिष्ट सदस्य में अंजना जैन एवं डॉ क्रांति बंसल एवं सदस्य के रूप में अंजली बंसल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है। बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में समाज के पीड़ित परिवार भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिन्हें समिति द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह के लिए आवेदन फार्म भरने पर बल दिया गया, विवाह के आवेदन फार्म महाराजा अग्रसेन भवन के कार्यालय में उपलब्ध है। समाज समिति की पूरे समाज से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन फार्म भरे ताकि रिश्तो की समस्या का हल हो सके। समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि संरक्षक मंडल में समाज की सशक्त महिलाओं के आने से महिला समिति को और अधिक मजबूती मिलेगी। बैठक में उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग, सहसचिव मीना मित्तल, रेनू सिंगला, अग्रवाल समाज समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला एवं प्रचारमंत्री मुकेश मित्तल मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं