राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुरा मटोरिया को 05 लाख रुपये का अनुदान दिया

18

हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैंक, आरबीओ 5 (पश्चिम हनुमानगढ़) द्वारा अपनी कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियों के तहत रामपुरा मटोरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को 05 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है। इस राशि का उपयोग विद्यालय में सोलर पैनल, कम्प्यूटर की व्यवस्था और मरम्मत कार्यों के लिए किया गया है, इससे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
आरबीओ 5 के सहायक महाप्रबंधक धर्मबीर, प्रबंधक अरुण कुमार, मनप्रीत कौर, अंकित डोडा और रामपुरा मटोरिया शाखा के प्रबंधक सुभाष चन्द्र द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता को इस अनुदान पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक छोटी सी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक अधिकारियों ने बच्चों और शिक्षकों से मुलाकात की।
आरबीओ 5 के सहायक महाप्रबंधक धर्मबीर ने बच्चों से बातचीत करते हुए विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें अच्छे छात्र बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और अपने सपनों को साकार करने के लिए शिक्षा ही सबसे अहम है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक द्वारा किए गए इस अनुदान से बच्चों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर मनप्रीत कौर ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता आया है और यह अनुदान भी उसी दिशा में एक कदम है। बैंक की इस पहल से न केवल बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा, बल्कि विद्यालय के बुनियादी ढांचे को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता ने इस पहल के लिए बैंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस अनुदान से विद्यालय के कई जरूरी कार्य पूरे हो सकेंगे, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी। बैंक द्वारा यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए उठाया गया है। इस तरह के अनुदान से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।