101 कलशों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा।

0
97

शाहपुरा जिला मुख्यालय के कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के मीणा का खेड़ा ढोकलिया मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज के तत्वावधान में आराध्य व कुलदेव मांगट देव मालाजी महाराज के नवनिर्मित मंदिर पूर्णाहुति महोत्सव व पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ के दो दिवसीय महोत्सव का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ जो पहले दिन सूर्योदय के समय चारभुजा नाथ के विमान के साथ सैकड़ों धार्मिक श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव जी के मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया ,समाज की महिलाओं ने 101 कलश सर पर धारण कर भव्य शोभायात्रा के लिए मंगल गीत गाती हुई रवाना हुई ,हाथ मे धर्म ध्वज लिए पुरुष चल रहे थे ,शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ ढाई किलोमीटर तक निकाली गई ,शोभायात्रा का जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।करीब 11 बजे शोभायात्रा माँगट देव मंदिर पहुँची जहा समाज जनो ने भगवान मांगट देव ,चारभुजा नाथ ,देवनारायण भगवान के जयकारों के साथ शोभायात्रा का सत्कार किया , ढोकलिया गाँव से चारभुजा नाथ का विमान भी गाजे बाजे के साथ मंदिर पहुँचा जहां नवनिर्मित मंदिर द्वार पर तोरण की रश्म निभाई गई, भक्तो के कंधे पर विराजमान भगवान के बेवाण को मन्दिर में बिराजमान करवाया गया। पंडित चांदमल उपाध्याय ने विधिविधान से मंत्रोच्चारण के बीच नवीन मूर्तियों को दशविध स्नान व पंचामृत से अभिषेक करवाया गया। सवर्ण कलश का पंचामृत से अभिषेक किया गया ,मंत्रोच्चार के बीच 25 जोड़ो ने विष्णु महायज्ञ में पहले दिन सवा लाख आहुतियां लगायी। मांगट देव व चारभुजानाथ के जयकारों से मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।