श्रीश्याम रंगीला महोत्सव के तहत निकाली भव्य शोभायात्रा

0
102

हनुमानगढ़। श्रीश्याम मित्र मण्डल सेवा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा आयोजित 16 वें श्रीश्याम रंगीला महोत्सव के तहत भव्य शोभायात्रा जंक्शन दुर्गा मन्दिर से निकाली। सैकड़ों की संख्या में लहराते केसरिया ध्वज, श्याम धुन पर थिरकते महिला पुरुष श्याम भक्त। श्री श्याम के जयकारों से जंक्शन दुर्गा मन्दिर धर्मशाला से शोभायात्रा बाबा की आरती के पश्चात शुरू हुई। इसमें सैकड़ों-महिला पुरुष शामिल हुए। श्री श्याम रंगीला महोत्सव को लेकर पूरा नगर भक्ति के रस में डूबा हुआ दिखा। इस दौरान श्रद्धालु खांटू श्याम के जयकारे लगा रहे थे। पीले रंग के ध्वज और पताकों से नगर श्याम रंग में रंगा दिखा। पीले रंग के ध्वज के साथ महिला-पुरुषों ने शोभा यात्रा निकाली। भक्ति गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया था। सुन्दर सुन्दर झांकियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया। विभिन्न मार्गों से होते हुए श्याम भक्तों ने पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीश्याम रंगीला महोत्सव 17 सितम्बर शनिवार को जंक्शन ट्रक युनियन के पास आयोजित होगा। इस महोत्सव में कलकत्ता से राज पारीक, समस्तीपुर से रेशमी शर्मा व हनुमानगढ़ से देव चुघ बाबा के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान करेगे। उन्होने बताया कि क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा पिछले 15 वर्षाे से उक्त आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि उक्त आयोजन के तहत गुरूवार को निकाली भव्य शोभायात्रा जंक्शन महोत्सव स्थल पर समपन्न हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।