हनुमानगढ़। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर नवयुवक संघ द्वारा बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को आयोजित भव्य शोभायात्रा अम्बेडकर भवन से निकाली गई। शोभायात्रा को मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा, जिलाध्यक्ष महावीर चौपड़ा, तहसील अध्यक्ष नारायण नायक सहित समस्त सदस्यों द्वारा नीला ध्वज दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में सबसे आगे डीजे की धुन में नाचते गाते व उनके पीछे पीछे बाईक पर सवार समाज के लोग जय भीम जय भीम के उद्धोष से सभी में उत्साह भरते नजर आये। शोभायात्रा में नीला ध्वज हाथ में थामे युवाओं का उत्साह देखने लायक था। शोभायात्रा का जगह जगह आमजन द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया व जगह जगह ठंडे मीठे जल की , लस्सी, फल फ्रूट आदि की सेवा सर्व समाज के लोगों द्वारा की गई। तहसील अध्यक्ष नारायण नायक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत आज शाम को अम्बेडकर चौक पर भव्य दीपमाला का आयोजन होगा। इसी के दौरान सुबह 7 बजे अम्बेडकर चौक पर झंडारोहण व पुष्प वर्षा होगी जिसके पश्चात 9 बजे से जिला स्तरीय मुख्य सम्मान समारोह का आयोजन अम्बेडकर भवन में होगा। उन्होने बताया कि आज के सफल शोभायात्रा का श्रेय समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जाता है जो दूर दूर से गांवों से इस शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए शामिल हुए है। उन्होने कहा कि अम्बेडकर नवयुवक संघ की टीम ने पिछले 2 सप्ताह से गांव गांव, घर घर, गली गली जाकर आमजन को आमत्रण दिया जिसका परिणाम है कि आज कि शोभायात्रा में केवल एक समाज नही बल्कि सर्व समाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर दौलतराम कालवा, रणजीत सिंह सर्वा, रामप्रताप भरनावा, अमरचंद नायक, प्रेमराज नायक, विनोद कण्डा, प्रभुदयाल बारोटिया, गांधी, भगवानदास जाट, नारायण प्रसाद वर्मा, सुमेर सिंह, निरंजन नायक, रेण कुमारी, ओमप्रकाश मोसलपुरिया, अरुण कण्डा, दलीप बसेर, रामपाल जाटव, रामभज, प्रेम मेहरड़ा, तेजाराम नायक, महावीर नायक, विशाल नायक, राजकुमार नायक, रेवंतराम पटवारीज़ अमरजीत साव, पिथराम जोइया सहित सर्वसमाज के लोग मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।