बाबा साहेब की जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

0
225

हनुमानगढ़। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ जंक्शन एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघ टाउन द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य शोभायात्रा अम्बेडकर भवन से निकाली गई। शोभायात्रा को विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवा, रैली सयोजक प्रेमराज नायक, अंबेडकर नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा, अंबेडकर संघ टाउन के अध्यक्ष इंद्र निनानिया, एडवोकेट अरुण कण्डा, ओम होठला, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप बराड़ बब्बी, पार्षद निरंजन नायक, पार्षद रुपिंदर यादव, कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर हरदीप चहल, पार्षद गुरदीप चहल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, बबलू सोनी, सरपंच सुनील क्रांति , रमजान खान सहित समस्त सदस्यों द्वारा नीला ध्वज दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में सबसे आगे डीजे की धुन में नाचते गाते  व उनके पीछे पीछे बाईक पर सवार समाज के लोग जय भीम जय भीम के उद्धोष से सभी में उत्साह भरते नजर आये।

शोभायात्रा में नीला ध्वज हाथ में थामे युवाओं का उत्साह देखने लायक था। शोभायात्रा का जगह जगह आमजन द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया व जगह जगह ठंडे मीठे जल की , लस्सी, फल फ्रूट आदि की सेवा सर्व समाज के लोगों द्वारा की गई। शोभायात्रा जंक्शन अंबेडकर भवन से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होते हुए टाउन अंबेडकर कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क में संपन्न हुई। रैली संयोजक प्रेमराज नायक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत आज शाम को अम्बेडकर चौक पर भव्य दीपमाला का आयोजन होगा। इसी के दौरान सुबह 7 बजे अम्बेडकर चौक पर झंडारोहण व पुष्प वर्षा होगी जिसके पश्चात 10 बजे से जिला स्तरीय मुख्य सम्मान समारोह का आयोजन अम्बेडकर भवन में होगा। उन्होने बताया कि आज के सफल शोभायात्रा का श्रेय समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जाता है जो दूर दूर से गांवों से इस शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए शामिल हुए है। उन्होने कहा कि टाउन एवं जंक्शन दोनों जगह के सदस्यों ने पिछले एक माह से गांव गांव, घर घर, गली गली जाकर आमजन को आमत्रण दिया जिसका परिणाम है कि आज कि शोभायात्रा में केवल एक समाज नही बल्कि सर्व समाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।