शुभ सालाना दीवान के तहत श्रीपीरखाना मन्दिर से निकाली भव्य शोभायात्रा

0
389

हनुमानगढ़। श्री पीरखाना मन्दिर चक ज्वालासिंह रोड़ में बाबा लखदाता पीर जी व बाबा हैदर शेख मीरां साहिब जी के तीसरे शुभ सालाना दीवान कार्यक्रम का आगाज  ख्वाजा साहब की शोभायात्रा एवं ज्योत प्रचरण्ड के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष कालू राम जैन व  गद्दीदार बाबा सुरेश कुमार गोयल द्वारा की गई। कार्यक्रम के तहत श्रीपीरखाना मन्दिर में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने ज्योत प्रज्जवलित की जिसके पश्चात भव्य शोभायात्रा श्रीपीरखाना से आरम्भ की गई। शोभायात्रा में कोरोना महामारी की गाइडलाईन की पालना करते हुए सभी श्रद्धालु अपनी अपनी कार में नियमित दुरी बनाकर भाग लिया। शोभायात्रा शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई श्रीगंगानगर रोड़ नहर पर पहुची। शोभायात्रा में सबसे आगे श्रद्धालु ढोल की थाप पर नाचते गाते रंग गुलाल उड़ाते दिखाई दिये। समिति प्रधान कालूराम जैन ने बताया कि बाबा लखदाता पीर जी व बाबा हैदर शेख मीरां साहिब का तीसरा शुभ सालाना दीवान 16 सितम्बर गुरूवार को सजाया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं के भाग लेगे। कार्यक्रम के तहत रात्रि को विशेष आमंत्रित अतिथियों द्वारा बाबा के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया जायेगा। शोभायात्रा से पहले गद्दीदार बाबा सुरेश गोयल जी ने सभापति गणेशराज बंसल से मुख्य मार्ग से श्रीपीरखाना मन्दिर पर सड़क निर्माण की मांग की जिसपर सभापति गणेशराज बंसल ने तुरन्त प्रभाव से आरसीसी सड़क बनाने की धोषणा की। इस मौके पर संरक्षक गुरपाल मित्तल, मदनलाल चक्कीवाले, प्रधान कालूराम जैन, सचिव सोनू सिद्धू, कैशियर विजय जिन्दल, सुशील गोयल, संदीप गोयल, दीपक मित्तल, कमल जैन, विधिमंत्री लोकेश गर्ग, संगठन मंत्री अंकुश गर्ग, बुलन्द बराड़, प्रचारमंत्री संदीप गोयल, प्रतीक जिन्दल, दीपक सिंगल, मुकेश मित्तल, गुरपाल, मदनलाल, दिनेश गर्ग, पन्नालाल, बंटी सोनी, राजकुमार जिन्दल, अविनाश बंसल, राजकुमार, संदीप बराड़, कमल गर्ग, जोगेन्द्र कुमार, सुखदेव सिंह, राजू सिंह, तरसेम अरोड़ा सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। मंच संचालन मुकेश मित्तल जी द्वारा किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।